नई दिल्लीः प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ने आरबीआई (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ) के नाम पर फैलाई जा रही एक फर्जी खबर का खंडन किया है. पीआईबी ने अपनी फैक्ट चेक मुहिम के अंतर्गत ये साफ किया है कि आरबीआई द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस (AePS) का सर्वर बंद नहीं किया गया है.

क्या दावा किया जा रहा था
दावा किया जा रहा था कि आरबीआई ने कहा है कि आप सभी से निवेदन है कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के 14 अप्रैल तक आधार इनेबल्ड पेमेंट सर्विस से पैसा न निकालें क्योंकि इसका सर्वर आरबीआई द्वारा 14 अप्रैल तक स्थाई रूप से बंद कर दिया गया है. अगर आप भारतीय स्टेट बैंक का पैसा आधार कार्ड के जरिए निकाल रहे हैं तो आपका पैसा सर्वर में फंस सकता है. 14 अप्रैल तक सर्वर डाउन रहेगा.

पीआईबी ने किया ट्वीट
पीआईबी ने जो ट्वीट किया है उसमें कहा गया है कि -दावा : RBI द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की आधार इनेबल्‍ड पेमेंट सिस्टम (AePS) का सर्वर 14 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है |

तथ्य : यह दावा झूठा है | ऐसा कोई भी निर्णय @RBI द्वारा नहीं लिया गया है |

कृपया अफवाहों पर यकीन ना करें.


पीआईबी की फैक्ट चेक मुहिम
पीआईबी फैक्ट चैक के जरिए उन अफवाहों और खबरों की सत्यता जांचने के तहत लगातार ट्वीट कर रही है जिनके जरिए लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. अब तक कई अफवाहों और फर्जी खबरों का खंडन पीआईबी फैक्ट चेक के जरिए किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें

तीन महीने तक सैलरी से नहीं कटेगा PF का पैसा, भुगतान करेगी सरकार, बस पूरी करनी होगी ये शर्त