क्या पीएम योजना के तहत सरकार आधार कार्ड पर 2% रेट ऑफ इन्टरेंस पर दे रही है लोन? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
इसके साथ ही इस लोन पर सरकार 50 प्रतिशत राशि को माफ कर देगी. यह लोन का मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में हम आपको इस लोन के मैसेज की सच्चाई बताते हैं.
केंद्र सरकार (Central Government) देश के हर वर्ग के लोगों के लिए तरह-तरह की सरकारी स्कीम (Government Scheme) चलाती है. इसमें पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) योजना, पीएम आवास योजना (PM Awas Yojana), पीएम जनधन योजना (PM Jhan Dhan Yojana) आदि स्कीम सरकार चलाती है. इस सभी स्कीम का मकसद है कि देश के हर वर्ग को तमाम करह की सुविधाएं मिल सकें और वह सभी जीवन में आगे प्रगति कर सकें.
इन सभी योजनाओं का लाभ देश के करोड़ों लोग लें रहे हैं. पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार पीएम योजना के तहत आधार कार्ड (Aadhaar Card) के ऊपर केवल 2 प्रतिशत ब्याजदर (Rate Of Interest) पर सरकार लोन (Loan) दे रही है.
इसके साथ ही इस लोन पर सरकार 50 प्रतिशत राशि को माफ कर देगी. यह लोन का मैसेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में हम आपको इस लोन के मैसेज की सच्चाई बताते हैं. तो चलिए जानते हैं मैसेज की सच्चाई के बारे में जानते हैं-
ये है वायरल मैसेज की सच्चाई-
वायरल हो रहे हैं मैसेज (Viral Message) में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार दो प्रतिशत के ब्याज दर पर लोगों को आधार कार्ड पर लोन (Aadhaar Card Loan) दे रही है. इसके साथ ही लोन की 50 प्रतिशत राशि को माफ करने की बात भी मैसेज में कही गई है. पीआईबी (PIB) ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता करने के लिए फैक्ट चेक करते हुए अपने ऑफिशियल ट्विटर पर ट्वीट करके बताया कि सरकार इस तरह की कोई लोन स्कीम नहीं चला रहा है. इस तरह के वायरल मैसेज को पीआईबी ने पूरी तरह से फर्जी बताया है.
क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं?#PIBFactCheck:-
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) February 14, 2022
▶️ यह मैसेज #फर्जी है
▶️ यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है
▶️ ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें pic.twitter.com/3tFdKB4oJm
पीआईबी ने बताया, 'क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं?.यह मैसेज फर्जी है. यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है.ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें.'
ये भी पढ़ें-
बिना Investment के पाना चाहते हैं टैक्स में छूट का लाभ, इन ऑप्शन्स को करें ट्राई