PIB Fact Check about Agnipath Scheme: सेना में भर्ती के लिए सरकार हाल ही में अग्निपथ योजना (Agnipath Yojana) लेकर आई है. इस योजना को लेकर बीते कुछ दिनों में भारी हंगामा भी हुआ है. इसके बाद से ही लगातार योजना को लेकर कुछ न कुछ नए अपडेट्स सामने आते रहते हैं. इनमें से कुछ अपडेट सही रहते हैं तो कुछ फेक (Fake Messages) भी रहते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) में अग्निपथ स्कीम को लेकर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि अग्निपथ स्कीम का रजिस्ट्रेशन (Agnipath Scheme Registration) सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप के जरिए किया जा रहा है. ऐसे में हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताते हैं. चलिए जानते हैं इस वायरल मैसेज (Viral Message) की सच्चाई-


पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी-
पीआईबी ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (PIB Fact Check) किया है. इस वायरल मैसेज में यह क्लेम किया जा रहा है कि अग्निपथ स्कीम का रजिस्ट्रेशन व्हाट्सएप के द्वारा हो रहा है, लेकिन यह वायरल मैसेज पूरी तरह से गलत है. इस योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा.






इस तरह करें योजना के लिए रजिस्टर-
बता दें कि इस योजना में आप 15 अगस्त 2022 तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. अपने ट्वीट में पीआईबी ने यह जानकारी दी है कि इस योजना में आवेदन के लिए आपको इंडियन आर्मी, नेवी और एयरपोर्ट की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा. इनकी आधिकारिक वेबसाइट है https://joinindianarmy.nic.in, https://indianairforce.nic.in, https://joinindiannavy.gov.in. इसके अलावा आप किसी भी तरह से रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकते हैं.


फर्जी मैसेज से रहे सावधान-
गौरतलब है कि भारत सरकार ने लोगों से इस तरह के फर्जी मैसेज से सतर्क रहने को कहा है. कई बार साइबर अपराधी इस मैसेज के जरिए लोगों की पर्सनल डिटेल्स और बैंकिंग डिटेल्स को चुरा लेते हैं. इसके बाद इन जानकारी के जरिए वह आपके बैंक खातों को खाली कर देते हैं.


ये भी पढ़ें-


Domestic Flights: SpiceJet के यात्रियों के लिए खुशखबरी! इन रूट्स पर शुरू होगी कुल 26 नई फ्लाइट्स, फ्लाइट टिकट मिलने में होगी आसानी


IRCTC के रॉयल राजस्थान टूर पैकेज के जरिए जयपुर, उदयपुर की करें सैर! खाने और होटल में रुकने के साथ मिलेंगी कई सुविधाएं