PIB Fact Check of Free Laptop Scheme: सरकार देश के गरीब और मध्यम वर्ग (Middle Class) के लोगों के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. इन स्कीम के जरिए किसानों (Farmer Scheme), महिलाओं, छात्र आदि को कई तरह की सरकारी योजनाओं (Government Schemes) का लाभ दिया जाता है. सरकार देश में स्टूडेंट्स  के लिए कई तरह की स्कॉलरशिप (Scholarship) योजनाएं और फ्री लैपटॉप योजनाएं लॉन्च करती रहती है. यह सभी योजनाएं केंद्र सरकार और राज्य सरकारों द्वारा लॉन्च किया जाता है.


उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों ने अपने राज्य के मेधावी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप बांटने का फैसला पिछले कुछ सालों में किया है. आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है भारत सरकार (Government Scheme) छात्रों को मुफ्त लैपटॉप (Free Laptop Government Scheme) बांट रही है. तो चलिए हम आपको इस मैसेज और इसकी सच्चाई के बारे में बताते हैं.


पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीआईबी (PIB Fact Check) बहुत से वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Fact Check) करता है. इसके जरिए यह पता चलता है कि यह मैसेज सही है या फेक. PIB फैक्ट चेक कर अपने ट्विटर हैंडल में इस मैसेज में दिए गए दावों की सच्चाई पता की है.वायरल हो रहे मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप की सुविधा दे रही है. इसके अलावा वायरल मैसेज (Viral Message) में एक लिंक भेजा गया है जिस पर क्लिक करके आप इस मुफ्त लैपटॉप सुविधा को प्राप्त कर सकते हैं.






क्या है वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Check ने इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता लगाई है. फैक्ट चेक से पता चला है कि भारत सरकार इस तरह की कोई योजना नहीं चला रही है. आप भूलकर भी इस तरह के फर्जी मैसेज पर भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें. इस लिंक पर क्लिक कर अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल्स फील करने पर आप साइबर अपराध (Cyber Fraud) के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में इस तरह के मैसेज को इग्नोर करें और डिलीट करें. इस तरह के मैसेज दूसरों को भी फॉरवर्ड करने से बचें.


ये भी पढ़ें-


FD Rates Hike: इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों को दी खुशखबरी! FD पर मिलेगा अब ज्यादा रिटर्न


FD पर तगड़ा रिटर्न चाहिए? NBFCs में करें निवेश, जानें ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद लेटेस्ट रेट्स