(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
PIB Fact Check: RBI के नाम पर मिल रहा है ईमेल या SMS! जानें इन वायरल मैसेज की सच्चाई
PIB Fact Check of RBI: आजकल आपने आरबीआई से संबंधित कई वायरल मैसेज देखें होगें. कई बार लोगों को आरबीआई का मैसेज, ईमेल आदि मिलता है. इस ईमेल में लॉटरी या स्कीम की जानकारी दी जाती है.
PIB Fact Check of Messages of RBI: देश में पिछले कुछ सालों में डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) बहुत तेजी से बढ़ा है. ऐसे में आजकल लोग डिजिटल उपकरण जैसे स्मार्टफोन (Smartphone), लैपटॉप (Laptop) , कंप्यूटर (Computer) आदि जैसी चीजों का बहुत ज्यादा इस्तेमाल करने लगे हैं. डिजिटलाइजेशन के बढ़ते प्रभाव के साथ-साथ साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़त दर्ज की गई है. आजकल साइबर अपराधी लोगों को फ्रॉड का शिकार बनाने के लिए की तरह के तरकीब अपनाते हैं.
ऐसे में लोगों को इस अपराधों से सुरक्षित रखने के लिए पीआईबी वायरल मैसेज (PIB Viral Message) का फैक्ट चेक करता है. आजकल आपने आरबीआई से संबंधित कई वायरल मैसेज देखें होगें. कई बार लोगों को आरबीआई का मैसेज (RBI Viral Message), ईमेल आदि मिलता है. इस ईमेल में लॉटरी (Email Lottery) या स्कीम की जानकारी दी जाती है. ऐसे में यह पता लगाना बहुत जरूरी है कि यह मैसेज सच है या छूट. तो चलिए हम आपको इन वायरल मैसेज (RBI Viral Message) की सच्चाई के बारे में बताते हैं-
पीआईबी ने बताई वायरल मैसेज की सच्चाई
पीआईबी (PIB Fact Check) ने रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के नाम पर भेजे जाने वाले मैसेज का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने ट्वीट करके बताया है, 'RBI के नाम पर हो रही ठगी से रहें सावधान! ठगी के उद्देश्य से धोखेबाजों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक के नाम से या बैंक के अधिकारी होने का दावा करते हुए ईमेल, पत्र SMS भेजे जा रहे हैं.
.@RBI के नाम पर हो रही ठगी से रहें सावधान‼️
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 3, 2022
ठगी के उद्देश्य से धोखेबाज़ों द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक के नाम से या बैंक के अधिकारी होने का दावा करते हुए ईमेल/ पत्र/एसएमएस भेजे जा रहे हैं
✅ देखें यह #PIBFacTree और खुद को ऐसी धोखाधड़ी से सुरक्षित रखें
#PIBFactcheck pic.twitter.com/2LYUe92kqO
RBI के नाम पर हो रहा है फ्रॉड
पिछले कुछ समय से साइबर अपराध करने वाले लोग आरबीआई के नाम पर फर्जी ईमेल (Fake Letter), लेटर और मैसेज सेंड कर रहे हैं. इसके साथ ही इस बात का ध्यान रखें कि आरबीआई द्वारा लोगों को संपर्क करके किसी के व्यक्तिगत जानकारी नहीं मांगी जाती है. इसके साथ ही आरबीआई लॉटरी फंड के पुरस्कारों की सूचना देने वाले कोई ईमेल भी नहीं भेजता है और आरबीआई (RBI) द्वारा पेमेंट की कोई अधिसूचना पत्र अभी तक नहीं जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें-