केंद्र सरकार की इस स्कीम में सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर मिलेंगे 10 लाख रुपये, जानें क्या है पूरी सच्चाई?
PIB fact check: हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह लिखा है कि केंद्र सरकार सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर पूरे 10 लाख रुपये का फायदा दे रही है.
Central Government Scheme: केंद्र सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है, जिसके तहत ग्राहकों को कई तरह के फायदे दिए जाते हैं. इसमें से कई योजनाओं में ग्राहकों को आर्थिक सहायता दी जाती है. हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें यह लिखा है कि केंद्र सरकार सिर्फ 1999 रुपये जमा करने पर पूरे 10 लाख रुपये का फायदा दे रही है. आइए आपको इस मैसेज की सच्चाई के बारे में बताते हैं-
पीआईबी ने की जांच
पीआईबी को जब इस मैसेज के बारे में पता चला तो उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से इस तरह का कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है. न ही केंद्र सरकार त्योहारी सीजन में इस तरह का कोई फायदा दे रही है.
पीआईबी ने किया ट्वीट
कथित रूप से पीएम मुद्रा योजना के तहत जारी किए गए एक पत्र में ₹1999 जमा करने पर लोन उपलब्ध कराने का दावा किया जा रहा है. पीआईबी ने ट्वीट में लिखा कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत ऐसा कोई पत्र जारी नहीं किया गया है. केंद्र सरकार के नाम पर हो रहे ऐसे धोखाधड़ी के प्रयासों से सावधान रहें.
ऑफिशियल वेबसाइट करें चेक
पीआईबी ने बताया कि सरकार की ओर से इस तरह की कोई भी योजना नहीं चलाई जा रही है. इसके अलावा केंद्र सरकार किसी भी योजना के बारे में जानकारी के लिए आपको उससे संबधित ऑफिशियल वेबसाइट को चेक करना चाहिए. इसके अलावा ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को. इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे किसी भी मैसेज पर विश्वास नहीं करना चाहिए.
आप भी वायरल मैसेज का करा सकते हैं फैक्ट चेक
आपको बता दें पीआईबी का फैक्ट चेक आप भी करा सकते हैं. पीआईबी के पास फैक्ट चेक के लिए https://factcheck.pib.gov.in/ अथवा वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भेज सकते हैं. यह जानकारी पीआईबी की वेबसाइट https://pib.gov.in पर भी उपलब्ध है.
यह भी पढ़ें:
PNB इन ग्राहकों को दे रहा 3 लाख रुपये, खाते में जीरों बैलेंस होने पर भी मिल जाएगा पैसा, कैसे लें फायदा?