G20 Summit के स्पेशल डिनर के लिए देश के टॉप उद्योगपतियों को गया इनवाइट? PIB Fact Check ने बताई सच्चाई
G20 Summit Special Dinner: क्या 9 सितंबर को होने वाले जी20 स्पेशल डिनर के लिए मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, एन चंद्रशेखरन, कुमार मंगलम बिड़ला, सुनील मित्तल जैसे उद्योगपतियों को इनवाइट गया है- यहां जानें
PIB Fact Check: जी-20 समिट देश की राजधानी दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को आयोजित हो रही है. तमाम देशों के राष्ट्र्पति और प्रधानमंत्री इस समिट में भाग लेने के लिए आज दिल्ली पहुंच चुके हैं या पहुंचने वाले हैं. कल 9 सितंबर को इसके आधिकारिक कार्यक्रम के खास डिनर में अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख जैसे अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden), ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (British PM Rishi Sunak), सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान, जापान के पीएम फुमियो किशिदा और कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो जैसे कई राजनेता शामिल होने वाले हैं. हालांकि इस डिनर को लेकर एक ऐसा दावा किया जा रहा था जो गलत था और सरकार की ओर से इसका खंडन कर दिया गया है.
रॉयटर्स के हवाले से आई थी खबर
समाचार एजेंसी रायटर्स ने कल एक खबर दी थी. इस खबर के मुताबिक इस जी20 डिनर में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन, भारतीय एयरटेल के फाउंडर और चेयरमैन सुनील मित्तल, आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला और अडानी समूह के गौतम अडानी जैसे कई दिग्गज उद्योगपति भी शामिल होने वाले हैं. हालांकि सरकारी एजेंसी PIB ने साफ कर दिया है कि मीडिया रिपोर्ट्स में जो दावा किया जा रहा है, वो गलत है. इस तरह का कोई निमंत्रण देश के टॉप उद्योगपतियों को नहीं भेजा गया है.
PIB Fact Check ने सोशल मीडिया पोस्ट करके बताई सच्चाई
PIB Fact Check ने एक पोस्ट के जरिए इस दावे के बारे में बता दिया है कि ये दावा फर्जी है. 9 सितंबर को भारत मंडपम में होने वाले G20 डिनर में ना तो किसी बिजनेस लीडर को आमंत्रित किया जा रहा है और ना ही कोई इस डिनर में शामिल हो रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट के जरिए अपने आधिकारिक हैंडल से पीआईबी फैक्ट चेक ने इस दावे को खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें
G20 समिट से पहले IMF और FSB ने रिपोर्ट में कहा, Crypto पर बैन लगाने की जगह रेगुलेट करने की जरूरत