PIB Fact Check: क्या पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जा रहे हैं? जानें क्या है सच्चाई
PIB Fact Check: यहां आपको इस बात की जानकारी दी जा रही है कि क्या पीएम योजना के तहत सरकार आधार कार्ड से लोन दे रही है?
PIB Fact Check: सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे मैसेज सर्कुलेट होते रहते हैं जो लोगों के लिए आकर्षक तो होते हैं पर इनमें कोई सच्चाई नहीं होती है. ये मैसेज कई भ्रामक जानकारियों को फैलाते हैं और कई बार लोग इनके झांसे में आकर अपनी निजी और वित्तीय जानकारी भी साझा करने लगते हैं. हालांकि पीआईबी फैक्ट चेक एक ऐसा माध्यम है जिसके जरिए फर्जी, फेक और भ्रामक विज्ञापनों, सूचनाओं और सोशल मीडिया पोस्ट की सच्चाई से जनता को वाकिफ कराया जाता है.
क्या है इस बार का मैसेज
इस बार का मैसेज पीएम योजना को लेकर है जिसको लेकर कहा जा रहा है कि पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जा रहे हैं और वो भी केवल 2 फीसदी ब्याज पर, इसमें भी सालाना ब्याज पर 50 फीसदी माफ है.
पीआईबी फैक्ट चेक ने बताई सच्चाई
पीआईबी फैक्ट चेक ने ट्वीट के जरिए इस मैसेज की सच्चाई बताई है और अपने मैसेज में लिखा है कि-
क्या आपके पास भी पीएम योजना के तहत आधार कार्ड से लोन दिए जाने के मैसेज आ रहे हैं?
#PIBFactCheck
यह मैसेज #फर्जी है।
यह ठगी का एक प्रयास हो सकता है।
ऐसे फर्जी मैसेज को साझा ना करें।
फेक अफवाहों से रहें सावधान
PIB ने इसकी सच्चाई बताई है. पीआईबी ने बताया कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. केंद्र सरकार की तरफ से इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई जा रही है तो सोशल मीडिया यूजर्स इस तरह की अफवाहों से सावधान रहें.
इस तरह के मैसेज से रहें सावधान
पीआईबी ने फैक्ट चेक के बाद में इस मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से कहा है कि ऐसे फर्जी मैसेज को साझा न करें और ये ठगी का एक प्रयास हो सकता है.
आप भी करा सकते हैं फैक्ट चेक
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी खबर या लिंक या वीडियो भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें