PIB Fact Check: क्या बेरोजगार युवाओं को मोदी सरकार दे रही हर महीने 6 हजार रुपये! जानें वायरल मैसेज की सच
Viral Message: वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही युवाओं के खातों में बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करेगी. अगर आपको भी किसी ने यह वायरल मैसेज भेजा तो इस मैसेज की सच्चाई पता कर लें.
PIB Fact Check Unemployment Allowance: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के आम और गरीब वर्ग के लोगों के लिए समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. इन योजनाओं के जरिए वह देश के गरीब वर्ग, स्टूडेंट्स (Students) और युवाओं को तरह-तरह की आर्थिक मदद देती है. लेकिन, कई बार साइबर अपराध (Cyber Fraud) करने वाले लोग सरकारी योजनाओं के नाम पर कई तरह के फर्जी मैसेज भेज देते हैं. ऐसे में इन वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करना बहुत जरूरी है.
हाल ही सोशल मीडिया (Social Media) पर बेरोजगारी भत्ते (Unemployment Allowance) से संबंधित एक मैसेज बहुत तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है. इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि सरकार जल्द ही युवाओं के खातों में बेरोजगारी भत्ता देना शुरू करेगी. अगर आपको भी किसी ने यह वायरल मैसेज भेजा तो इस मैसेज की सच्चाई पता कर लें. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
पीआईबी ने अपने ट्वीट में कहा है,'एक वायरल Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है.यह मैसेज फर्जी (Fake Viral Message) है. भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही.कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें.
एक वायरल #Whatsapp मैसेज में दावा किया जा रहा है कि प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के तहत सरकार बेरोजगार युवाओं को हर महीने ₹6,000 का भत्ता दे रही है #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) June 7, 2022
▶️ यह मैसेज फर्जी है
▶️ भारत सरकार ऐसी कोई योजना नहीं चला रही
▶️ कृपया ऐसे मैसेज फॉरवर्ड ना करें pic.twitter.com/jwqhr6hVk2
PIB ने किया फैक्ट चेक-
PIB ने बेरोजगारी भत्ते के इस वायरल मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने 'प्रधानमंत्री बेरोजगारी भत्ता' (Pradhanmantri Berojgari Bhatta) योजना की शुरुआत का है. इस योजना के तहत हर बेरोजगार युवा के खाते में हर महीने 6,000 रुपये जमा दिए जाएंगे. अगर आपको यह मैसेज सोशल मीडिया के जरिए या मैसेज या ईमेल के जरिए मिल रहा है तो बता दें कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. अगर आपको कोई ऐसी मैसेज भेज रहा है तो सावधान हो जाए. यह मैसेज साइबर अपराध करने वाले लोग भेज सकते हैं. इस तरह के मैसेज का रिप्लाई करने पर आपको साइबर अपराध के शिकार हो सकते हैं. इसके साथ ही ध्यान रखें कि आप इस तरह के मैसेज कैसे फॉरवर्ड करने से भी बचें.
ये भी पढ़ें-
Bank Holidays: बैंक में कोई जरूरी काम है तो जल्द निपटाएं, 11 से 15 जून तक 4 दिन बंद रहेंगे बैंक