PIB Fact Check: MTNL यूजर्स को KYC एक्सपायर होने का मिल रहा है मैसेज? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
MTNL KYC: इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि MTNL का KYC ग्राहकों का अगले 24 घंटे में खत्म हो जाएगा. ऐसे में लोगों को भेजे गए लिंक पर क्लिक करके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने को कहा जा रहा है.
MTNL KYC Viral Message PIB Fact Check: भारत में पिछले कुछ सालों से डिजिटलाइजेशन (Digitisation) देश में बहुत तेजी से बढ़ा है. सोशल मीडिया के बढ़ते इस्तेमाल के साथ ही पिछले कुछ सालों में साइबर फ्रॉड के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. साइबर फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी के बाद से सरकार भी लोगों को आगाह करती रहती है. पिछले कुछ समय से लोगों के पास MTNL का एक मैसेज आ रहा है.
इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि MTNL का केवाईसी ग्राहकों का अगले 24 घंटे में खत्म हो जाएगा. ऐसे में लोगों को भेजे गए लिंक पर क्लिक करके केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करने के कहा जा रहा है. ऐसे में इस वायरल मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने इसकी सच्चाई बताई है. तो चलिए हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताते हैं.
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि पीआईबी बहुत से वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Fact Check) करता है. इसके जरिए यह पता चलता है कि यह मैसेज सही है या फेक. PIB फैक्ट चेक कर अपने ट्विटर हैंडल में इस मैसेज में दिए गए दावों की सच्चाई पता की है. वायरल मैसेज में कहा गया है कि MTNL ग्राहकों का केवाईसी 24 घंटे में एक्सपायर हो जाएगा. फैक्ट चेक के मुताबिक MTNL के नाम पर भेजा जा रहा यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. MTNL इस तरह केवाईसी का कोई मैसेज किसी भी ग्राहक को नहीं भेज रहा है. यह एक फ्रॉड मैसेज है और ग्राहक भूलकर भी भेजें गए लिंक पर क्लिक न करें.
A message claiming MTNL KYC getting expired within 24 Hrs. is #Fake#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 29, 2022
▶️ MTNL will never sms/call/Whatsapp for Tele. verification of KYC
▶️ Never respond to such fraudulent emails/SMS/calls pic.twitter.com/vaeJcyYXvx
फर्जी मैसेज से रहे सावधान
आपको बता दें कि पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में बताया है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इसके साथ ही ग्राहकों को यह सलाह दी है कि वह अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे बैंक जैसे अपना आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर और अपनी बैंकिंग डिटेल्स जैसे बैंक अकाउंट नंबर आदि किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही इस बात का खास ख्याल रखें कि MTNL केवाईसी से लिए इस तरह का मैसेज बिल्कुल नहीं सेंड करता है.
ये भी पढ़ें-