Fact Check: क्या केंद्र आधार कार्ड होल्डर्स को दे रही है 4.78 लाख रुपये का लोन? जानिए इस दावे की सच्चाई
PIB Fact Check: आजकल साइबर अपराध करने वाले आम लोगों को इस तरह के लोन और ऑफर्स का झांसा देते हैं. ऐसे में इस तरह के ऑफर्स के झांसे में आकर आप भूलकर भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें.
PIB Fact Check of Aadhaar Card: आधार कार्ड (Aadhaar Card) आजकल के समय में लोगों की सबसे बड़ी जरूरत बन गया है. किसी सरकारी योजना का फायदा उठाना हो या स्कूल कॉलेज में एडमिशन लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना (Bank Account) हो हर जगह आधार की आवश्यकता पड़ती है. आजकल बैंक से लोन लेने के लिए भी पैन कार्ड और अन्य दस्तावेजों के साथ-साथ आधार की जरूरत पड़ती है. आधार की बढ़ती उपयोगिता के साथ-साथ आजकल इसे लेकर कई तरह के दावे भी वायरल होने लगे हैं.
आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर आधार से संबंधित दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड होल्डर्स को 4.78 लाख रुपये का लोन दे रही है. ऐसे में इस वायरल मैसेज की पड़ताल करने करने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. आइए हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई (Fact Check of Viral Message) के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
PIB ने इस वायरल दावे की बताई सच्चाई
पीआईबी ने इस वायरल दावे की सच्चाई पता करने के लिए इसका फैक्ट चेक किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी (PIB Fact Check) ने यह पाया है कि यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है. इसमें किसी तरह की सच्चाई नहीं हैं. केंद्र की मोदी सरकार आधार कार्ड होल्डर्स को किसी प्रकार का लोन नहीं देने वाली है.
अपने ट्वीट में पीआईबी ने कहा है, 'सोशल मीडिया पर यह क्लेम किया जा रहा है कि आधार कार्ड होल्डर्स (Aadhaar Card Holder) को केंद्र सरकार 4.78 लाख रुपये का लोन देती है. यह क्लेम पूरी तरह से गलत है. इस तरह के मैसेज को फॉरवर्ड न करें.'
It is being claimed that the central government is providing a loan of ₹4,78,000 to all Aadhar card owners#PibFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 16, 2022
▶️ This claim is #fake
▶️ Do not forward such messages
▶️ Never share your personal/financial details with anyone pic.twitter.com/U5gbE3hCLD
निजी जानकारी न करें शेयर
आजकल साइबर अपराध करने वाले आम लोगों को इस तरह के लोन और ऑफर्स का झांसा देते हैं. ऐसे में इस तरह के ऑफर्स के झांसे में आकर आप भूलकर भी अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर न करें. लोन पाने के चक्कर में लोग कई बार जालसाजों के भेजे गए लिंक्स पर क्लिक करके आपनी निजी और बैंकिंग डिटेल्स (Bank Details) शेयर कर देते हैं. इसके बाद उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है और अपराधी उनके निजी जानकारी (Personal Details) का गलत इस्तेमाल करते हैं. किसी भी ऑफर या दावे पर विश्वास करने से पहले उस दावे की सच्चाई जरूर पता कर लें.
ये भी पढ़ें-