Fact Check: कहीं आपको 'फ्री इंटरनेट डेटा' का लालच न पड़ जाए भारी! सरकार ने लोगों किया सावधान, जानें डिटेल्स
Free Recharge Offer कई बार मोबाइल यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी के नाम पर मैसेज भेजा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको फ्री रिचार्ज की सुविधा मिलेगी. अगर आपको भी यह मैसेज मिलता है तो सावधान हो जाए.
PIB Fact Check of Free Recharge Offer: भारत में स्मार्टफोन यूजर्स (Smartphone Users) की संख्या बहुत बड़ी है. बढ़ते डिजिटाइजेशन (Digitalisation) से स्मार्टफोन और इंटरनेट को हमारे जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन चुका है. इंटरनेट यूजर्स (Internet Users) को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए टेलीकॉम कंपनियां कई तरह के ऑफर लेकर आती रहती हैं, लेकिन कई बार साइबर अपराध करने वाले लोगों को फ्री इंटरनेट और रिचार्ज का लालच (Free Internet and Recharge Offers) देते हैं.
इन ऑफर पर बिना सोचे समझे विश्वास करना आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकता हैं. कई बार मोबाइल यूजर्स को टेलीकॉम कंपनी (Telecom Company) के नाम पर मैसेज भेजा जाता है कि इस लिंक पर क्लिक करने पर आपको फ्री रिचार्ज की सुविधा मिलेगी. अगर आपको भी ईमेल या मैसेज के जरिए इस तरह के मैसेज मिलते हैं , तो हम आपको इस मैसेज की सच्चाई बताते हैं. आइए जानते हैं कि इस तरह के मैसेज पर विश्वास करना चाहिए (PIB Fact Check of Free Recharge Offer) या नहीं? इस तरह के मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है.
PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इस वायरल मैसेज की सच्चाई पता लगाने के लिए पीआईबी ने ट्वीट करके जानकारी दी है. अपने ट्वीट में पीआईबी ने कहा है कि हम सभी को पता है कि फ्री इंटरनेट डाटा का ऑफर (Free Internet Offer) बहुत आकर्षक होता है, लेकिन कई बार यह गलत होता है. इसके तरह के फर्जी मैसेज से बचने के लिए बिना सोचे समझे किसी भी लिंक पर क्लिक न करें.
We know 'free internet data offers' can be enticing but sometimes things are just too good to be true.
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) August 10, 2022
With this #PIBFactCheck, let's take a look at some important tips that will help you stay clear of online recharge frauds! pic.twitter.com/0Gsv1K0wTO
इस तरह खुद को साइबर फ्रॉड से रखें सेफ
बढ़ते इंटरनेट को इस्तेमाल के साथ ही साइबर अपराध के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. ऐसे में लोगों को सतर्क करने के लिए पीआईबी ने कुछ टिप्स बताए हैं. इससे आप खुद को इस साइबर फ्रॉड से सुरक्षित रख सकते हैं. अगर आपको इस तरह की फ्री रिचार्ज का मैसेज मिलता है तो आप इस तरह के फर्जी लिंक पर न क्लिक करें.
इस तरह ते लिंक पर क्लिक करने पर आपकी निजी जानकारी चोरी हो सकती है. इसके साथ ही अपने पर्सनल डाटा को भी किसी के साथ शेयर न करें. इसके साथ ही इस तरह के मैसेज को वेरिफाई किए बिना फॉरवर्ड न करें. इस तरह के मैसेज को तुरंत डिलीट कर दें.
ये भी पढ़ें-
Aadhaar Card: UIDAI ने 'बाल आधार' को लेकर दी बड़ी जानकारी, रजिस्ट्रेशन को लेकर दिया ये अपडेट