PIB Fact Check of Pradhan Mantri Gyanveer Yojana: आजकल सोशल मीडिया पर 'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' (Pradhanmantri Gyaanveer Yojana) के बारे में कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. ऐसे में इस तरह की योजना पर विश्वास करने से पहले उसके बारे में सही जानकारी प्राप्त करना जरूरी है. क्या सच में केंद्र सरकार ने 'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' नाम की कोई योजना चलाई है. आइए जानते हैं इस योजना की सच्चाई के बारे में-
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
आपको बता दें कि पिछले कुछ वक्त से सोशल मीडिया पर यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करवा रही है. इस योजना में देश के हर युवा को 3,400 रुपये हर महीने मिलेंगे. इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपको जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन करवाने की जरूरत है. इस मामले पर पीआईबी (PIB Fact Check) ने फैक्ट चेक किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी (PIB Fact Check) ने यह पाया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है.
अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस मामले पर जानकारी देते हुए पीआईबी ने बताया है कि प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रतिमाह ₹3,400 दिए जाएंगे. यह दावा फर्जी है. इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले फैक्ट चेक जरूर कर लें.
किसी भी जानकारी को क्रॉस चेक करें
इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ ही उससे जुड़े फ्रॉड के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में समय-समय पर सरकार लोगों को एडवाइजरी जारी करती रहती है. अक्सर लोगों को यह सलाह दी जाती है कि किसी भी वायरल मैसेज पर विश्वास करने से पहले उसे क्रॉस चेक जरूर कर लें.
इसके साथ ही अपनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर (Account Number),क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर (Credit/Debit Card), सीवीवी नंबर (CVV Number), पिन नंबर (PIN Number) आदि किसी भी तरह की जानकारी का बिल्कुल न शेयर करें. इस तरह की जानकारी शेयर करने पर आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं और आपका खाता खाली हो सकता है.
ये भी पढ़ें-