Government Scheme: क्या सरकार 'नारी शक्ति योजना' के तहत महिलाओं को दे रही है 2.20 लाख रुपये? जानिए योजना की सच्चाई
Fact Check: आजकल सोशल मीडिया पर 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है. इसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार सभी महिलाओं को 2.20 लाख रुपये की आर्थिक मदद देगी.
![Government Scheme: क्या सरकार 'नारी शक्ति योजना' के तहत महिलाओं को दे रही है 2.20 लाख रुपये? जानिए योजना की सच्चाई PIB Fact Check of Pradhan Mantri Nari Shakti Yojana is women getting 2.20 lakh rupees know details Government Scheme: क्या सरकार 'नारी शक्ति योजना' के तहत महिलाओं को दे रही है 2.20 लाख रुपये? जानिए योजना की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/07/966410fcf4f9819b405e9131e28b49c51670411065387279_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Central Government Scheme: केंद्र सरकार समय-समय पर देश की महिलाओं की आर्थिक और सामाजिक स्थिति को बेहतर करने के लिए कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. आजकल सोशल मीडिया पर एक स्कीम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए एक नई स्कीम शुरू की है. इस स्कीम का नाम 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' (PM Nari Shakti Yojana) . इस योजना के तहत सरकार हर महिला को 2.20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दे रही है. सरकार ने इस स्कीम को इसलिए शुरू किया है जिससे वह महिलाओं को अपने पैर पर खड़ा कर सके.
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा है वायरल
आपको बता दें कि 'इंडियन जॉब' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार देश की हर महीना को आर्थिक मदद दे रही है. सरकार हर महिला को 2.20 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. ऐसे में अगर आपको भी यह वीडियो मिला है तो हम आपको इसकी सच्चाई बताते हैं.
PIB वीडियो की पता लगाई सच्चाई-
इस वायरल वीडियो की सच्चाई पता चलने के लिए पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने बताया है कि केंद्र की मोदी सरकार ने 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' नाम की किसी तरह की योजना की शुरुआत नहीं की है. वायरल हो रहा वीडियो पूरी तरह से फर्जी है और इंडियन जॉब का दावा गलत है.
'इंडियन जॉब' नामक #YouTube चैनल द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार सभी महिलाओं को 'प्रधानमंत्री नारी शक्ति योजना' के तहत 2 लाख 20 हजार रूपए देने जा रही है।#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) December 6, 2022
▶️यह दावा #फर्जी है।
▶️केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं लाई गई है। pic.twitter.com/FL3Ji8Oydc
इस तरह के फर्जी खबरों पर न करें विश्वास-
साइबर अपराध करने वाले लोग आजकल फर्जी योजनाओं का दावा करके लोगों की पर्सनल और वित्तीय जानकारी प्राप्त कर लेते हैं. इसके बाद वह इस जानकारी के जरिए लोगों के खाते को खाली कर देते हैं. ऐसे में इस तरह की फर्जी खबरों पर बिल्कुल भी विश्वास न करें. किसी भी योजना के बारे में जानकारी लेने के लिए उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें. इसके साथ ही अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वाट्सएप नंबर +918799711259 या ईमेल pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Business Idea: छोटे निवेश में शुरू करें यह बिजनेस, देश में हैं जबरदस्त डिमांड, होगी लाखों की कमाई
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)