PIB Fact Check of UDYAM Registration: भारत में सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम (MSME) के रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने एक वेबसाइट बनाई है. इसके जरिए वह कारोबारियों को डिजिटल माध्यम से अपने रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित करती है. सरकार ने कंपनियों के रजिस्ट्रेशन के लिए MSME Udyam की एक ऑफिशियल वेबसाइट शुरू की है. इस वेबसाइट के जरिए आप अपनी कंपनी का रजिस्ट्रेशन आसानी से कर सकते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया (Social Media) पर एक फर्जी वेबसाइट (Fake Website) के लिंक पर लोगों को रजिस्ट्रेशन करने को कहा जा रहा है.


आपको बता दें कि इस लिंक के साथ यह भी दावा किया जा रहा है कि रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको इसका सर्टिफिकेट निकलवाने के लिए 2,700 रुपये देने होंगे. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो जान लें कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. इस मैसेज का पीआईबी ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) करके इसकी सच्चाई बताई है. आइए जानते हैं इस बारे में.


PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी


प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (Press Information Bureau) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक करके इस बारे में अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसके बारे में जानकारी दी है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी हैं. पीआईबी ने बताया है कि वेबसाइट https://eudyogaadhaar.org एक फर्जी बेवसाइट है. इस पर भूलकर भी आप रजिस्ट्रेशन न करें. इसके साथ ही MSME Udyam के सर्टिफिकेट के लिए आपको 2,000 रुपये जमा करने को भी कहा गया है. ये दावा भी पूरी तरह से फर्जी हैं. अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने यह पाया है कि यह वेबसाइट पूरी तरह से फर्जी है. Udyam रजिस्ट्रेशन के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर विजिट करें.






फ्रॉड वेबसाइट से रहे सावधान


पिछले कुछ समय में साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) करने वाले लोग फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों को फॉर्म फिल करने को कहते हैं. इसके साथ ही अलग-अलग शुल्क भी मांगते हैं. ऐसे में अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करने पर आप आसानी से ठगी के शिकार हो सकते हैं और आपका खाता खाली हो सकता है.


पोर्टल पर आवेदन का प्रोसेस



  • अगर आप भी अपने MSME को पोर्टल पर रजिस्टर करवाना चाहते हैं तो हम आपको उसका आसान प्रोसेस बता रहते हैं.

  • इसके लिए आप सबसे पहले आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट udyamregistration.gov.in पर विजिट करें.

  • इसके बाद आपके सामने कंपनी को रजिस्टर करने का फॉर्म खुलेगा जिसमें सारी जानकारी फील करें.

  • इसके बाद अपनो मोबाइल नंबर (Mobile Number), ईमेल आईडी (Email ID) दर्ज करें.

  • आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा इसे दर्ज करें.

  • इसके बाद Submit बटन पर क्लिक कर दें.

  • फॉर्म सब्मिशन के बाद आपका सर्टिफिकेट सामने आ जाएगा जिसका आप प्रिंट आउट निकाल सकते हैं.


ये भी पढ़ें-


LIC Death Insurance Claim: LIC इंश्योरेंस पॉलिसी का करना है डेथ क्लेम तो इन दस्तावेजों को जरूर रखें अपने पास! जानें क्लेम का तरीका


Banking Rules: SBI और ICICI बैंक के अकाउंट होल्डर्स के खाते में होने चाहिए इतने पैसे? जानिए मिनिमम बैलेंस से जुड़े ये जरूरी नियम