PIB Fact Check of Viral News of Toll Plaza: सोशल मीडिया (Social Media) पर समय-समय पर कई मैसेज वायरल (Viral Message) होते रहते हैं. इसमें से कई मैसेज फेक भी होते हैं. ऐसे में किसी भी वायरल दावे पर विश्वास करने से पहले उस दावे की सच्चाई का पता लगाना बहुत जरूरी है. आजकल सोशल मीडिया पर टोल प्लाजा (Toll Plaza)  को लेकर एक दावा किया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति किसी हाईवे (Highway) पर जाकर 12 घंटे के भीतर वापस आ जाता है तो ऐसी स्थिति में इसे टोल टैक्स (Toll Tax) नहीं देना पड़ेगा. उसके खाते से कटा हुआ टोल उसके खाते में वापस आ जाएगा. इस दावे को सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के आदेश के नाम से शेयर किया जा रहा है. अगर आपको भी यह मैसेज मिला है तो हम आपको इस मैसेज की सच्चाई (Viral Message Fact Check) बता रहे हैं.


PIB ने वायरल दावे का किया फैक्ट चेक
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे दावे का पीआईबी ने फैक्ट चेक (PIB Fact Check)  किया है. इस फैक्ट चेक में यह पता चला है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. इस दावे में बिल्कुल भी सच्चाई नहीं हैं. वायरल पोस्ट में किए गए दावे यानी 12 घंटे के अंदर हाईवे से वापस आने पर टोल न कटने की खबर पूरी तरह से भ्रामक है. इसके साथ ही सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के नाम पर किया जाने वाला दावा फर्जी हैं. बता दें कि यह भ्रामक पोस्ट तक वायरल हुआ है जब सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने टोल सिस्टम में बदलाव का वादा किया है.






यह है वायरल दावे की सच्चाई
प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो ने बताया है कि यह वायरल दावा पूरी तरह से गलत है और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम 2008 के नियमों के अनुसार ही टैक्स कलेक्ट कर रही है. अगर कोई व्यक्ति राष्ट्रीय राजमार्ग पर चलता है तो उसे नियमों के अनुसार टोल टैक्स देना होगा. इसके साथ ही जो राष्ट्रीय राजमार्ग के आसपास रहते हैं उन्हें भी टोल टैक्स देना पड़ता है. रोज जाने वाले व्यक्ति एक बार में पास बनवाकर कुछ छूट प्राप्त जरूर कर सकते हैं.


सरकार टोल सिस्टम में बदलाव की कर रही तैयारी
गौरतलब है कि हाल ही में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने टोल सिस्टम में बड़े बदलाव का ऐलान किया है. उन्होंने संसद में कहा है कि अगले 6 महीने में देश के सभी टोल प्लाजा हट जाएंगे और लोगों के टूरी को मापने के लिए कम्प्यूटराइज नंबर प्लेट (Computerised Number Plate) में लगे GPS का इस्तेमाल किया जाएगा. इसके लिए आपके खाते से खुद ब खुद टोल का पैसा कट जाएगा.


ये भी पढ़ें-


EPFO: जरूरत के वक्त फटाफट PF अकाउंट से निकालने हैं पैसे! फॉलो करें यह प्रोसेस


Financial Literacy Survey: सर्वे में हुआ खुलासा, भारतीय किशोरों के बीच क्रिप्टोकरेंसी का बढ़ता क्रेज! यहां जानें सभी डिटेल्स