Fact Check: क्या सरकार का 'प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग' आम लोगों को दे रहा 5,000 रुपये आर्थिक मदद? जानिए इस वायरल मैसेज की सच्चाई
Viral Messeage: इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों को आगाह किया है कि इस वायरल मैसेज के साथ भेजे गए लिंक को ओपन करके अपनी निजी जानकारी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें.
Government Scheme Viral Message: केंद्र की मोदी सरकार (Modi Government) देश के हर वर्ग के अलग-अलग तरह की कई योजनाएं चलाती है. इसके अलावा राज्य सरकार भी किसानों, महिलाओं और स्टूडेंट्स के लिए समय-समय पर योजनाएं लॉन्च करती रहती है. सरकार इन योजनाओं के बारे में अपनी आधिकारिक वेबसाइट के जरिए लोगों को जानकारी देती रहती है. हाल ही में एक ऐसी की योजना के बारे में सोशल मीडिया (Social Media Viral Message) में एक मैसेज वायरल हो रहा है. इस मैसेज में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार कल्याण विभाग सभी लोगों को 5,000 रुपये की आर्थिक मदद दे रहा है. अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक फॉर्म फिल करना होगा. अगर आपको भी यह मैसेज और एक फॉर्म का लिंक मिला है तो इस पर विश्वास करने से पहले इसकी सच्चाई जान लें.
PIB ने ट्वीट करके बताई मैसेज की सच्चाई
आपको बता दें कि 'प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग' द्वारा दिए जाने वाले 5,000 रुपये का मैसेज सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. ऐसे में सरकार की एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने इस मामले का फैक्ट चेक किया है और अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी शेयर की हैं. पीआईबी ने बताया है कि वेबसाइट पर किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी है. सरकार ने इस तरह की किसी योजना की शुरुआत नहीं की है जिसके जरिए आपको 5,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलेगी.
एक वेबसाइट "https://t.co/2rKAK8IHwe" दावा कर रही है कि एक ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद "प्रधानमंत्री जन कल्याण विभाग" द्वारा सभी को ₹5,000 की आर्थिक सहायता दी जा रही है#PIBFactcheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) October 20, 2022
▶️ इस वेबसाइट पर किया गया दावा फ़र्ज़ी है
▶️ ऐसे किसी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी साझा ना करें pic.twitter.com/87QaUybyxE
भूलकर भी न करें अपनी जानकारी शेयर
इसके साथ ही पीआईबी ने लोगों को आगाह किया है कि इस वायरल मैसेज के साथ भेजे गए लिंक को ओपन करके अपनी निजी जानकारी भूलकर भी किसी के साथ शेयर न करें. किसी भी सरकारी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप उसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त करें. इसके साथ ही बिना सोचे समझे किसी भी व्यक्ति से अपनी पर्सनल और बैंक डिटेल्स बिल्कुल न शेयर करें.
इस तरह किसी भी खबर का कराए फैक्ट चेक
अगर आपको किसी भी वायरल मैसेज पर शक है और आप उसका फैक्ट चेक करवाना चाहते हैं तो आप पीआईबी उस खबर का फैक्ट चेक करने की सुविधा देता है. इसके लिए आप इसकी फेसबुक की ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. वहीं आप ईमेल के जरिए pibfactcheck@gmail.com या व्हाट्सएप नंबर 8799711259 पर मैसेज करके भी योजना या जानकारी का फैक्ट चेक करवा सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
Indigo Flights: दिवाली से पहले इंडिगो ने अपने पैसेंजर्स को दिया बड़ा तोहफा! इन शहरों के लिए शुरू की गई 8 नई फ्लाइट्स