Mahila Swarojgar Yojana Fact Check: आजकल के समय में हर व्यक्ति के हाथ में सस्ता इंटरनेट (Internet) और स्मार्टफोन (Smartphone) आ गया है. ऐसे में आजकल खबरें बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Viral Message) हो जाती है, लेकिन उनमें से बहुत सी खबरें फेक होती है. ऐसे में किसी भी वायरल मैसेज पर विश्वास करने से पहले उसकी सच्चाई का पता करना बहुत जरूरी है. आजकल एक यूट्यूब वीडियो (YouTube Video)  में महिला स्वरोजगार योजना (mahila swarojgar yojana) के बारे में दावा कर रहा है. यूट्यूब वीडियो में कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना (mahila swarojgar yojana) के तहत महिलाओं के खाते में 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर रही है.


सोशल मीडिया क्या मैसेज हो रहा वायरल?
आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब वीडियो का स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस यूट्यूब वीडियो यह दावा किया जा रहा है कि महिलाओं को आत्मनिर्भर (Aatmnirbhar) बनाने के लिए सरकार 1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है.  पीआईबी ने इस वायरल मैसेज फैक्ट (PIB Fact Check) चेक किया है.


PIB ने ट्वीट करके दी जानकारी-
अपने फैक्ट चेक में पीआईबी ने पाया है कि यह दावा पूरी तरह से भ्रामक है. सरकार ने इस वायरल मैसेज को पूरी तरह से फर्जी बताया है. सरकार इस तरह महिला स्वरोजगार योजना नाम का किसी तरह की योजना नहीं चला रही है. यह दावा पूरी तरह से गलत है. पीआईबी ने अपने ट्वीट में बताया है, 'एक यूट्यूब वीडियो में दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार महिला स्वरोजगार योजना के तहत सभी महिलाओं को उनके बैंक खाते में 1 लाख रुपए दे रही है.यह दावा फर्जी है. केंद्र सरकार द्वारा महिला स्वरोजगार जैसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है.'






हर मैसेज का करें फैक्ट चेक-
गौरतलब है कि है किसी भी वायरल मैसेज पर विश्वास करने से पहले उसका फैक्ट चेक जरूर करें. आजकल सोशल मीडिया (Social Media) पर इस तरह के कई मैसेज वायरल बहुत वायरल होते हैं. ऐसे में किसी भी मैसेज पर विश्वास करके आप अपने पर्सनल डिटेल्स (Personal Details) शेयर न करें. इसके साथ ही योजना का फायदा उठाने के लिए आप बिना सोचे समझे किसी को पैसे खाते में न ट्रांसफर करें. 


ये भी पढ़ें-


IRCTC Package: रेलवे बेहद कम पैसों में लाया रामेश्वरम और केरल का टूर पैकेज! जानें इसके पूरे डिटेल्स


Raksha Bandhan 2022: रेलवे ने रक्षाबंधन के मौके पर दिया यात्रियों को बड़ा तोहफा! चलाई जाएंगी ये स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट