PIB Fact Check: क्या इनकम टैक्स डिपार्टमेंट चला रहा है कोई लकी ड्रा? जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
Income Tax Department Viral Message: बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) मे बताया है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने बताया है कि लोग इस तरह के वायरल मैसेज से सतर्क रहें
PIB Fact Check of Income Tax Department Viral Message: हर दिन सोशल मीडिया (Social Media) पर कोई न कोई मैसेज वायरल (Viral Message) होता रहता है. भारत में बढ़ते डिजिटलाइजेशन (Digitisation) के साथ-साथ साइबर अपराध करने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में साइबर अपराध (Cyber Fraud) पर लगाम लगाने के लिए पीआईबी समय-समय पर वायरल मैसेज का फैक्ट चेक (Viral Message Fact Check) करता रहता है. इसके जरिए वह वायरल मैसेज से जुड़ी सच्चाई के बारे में बताता है.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक भारतीय आयकर विभाग (Income Tax Department) का मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में एक लकी ड्रा के बारे में बात हो रही है. तो चलिए हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई के बारे में बताते हैं-
पीआईबी ने ट्वीट कर दी जानकारी
गौरतलब है कि प्रेस सूचना ब्यूरो यानी PIB ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से इस वायरल पोस्ट के बारे में जानकारी दी है. इस वायरल पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि इस लॉटरी के जरिए लोगों ने 8,388 रुपये जीते हैं. इसके साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि यह लॉटरी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट और केबीसी (KBC) द्वारा मिलकर आयोजित कराई गई है.
E-mails and messages are being circulated by fraudsters with a false claim that the recipient has won a lottery.#PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 18, 2022
▶️Beware of such lottery scams!
▶️Do not share your personal or financial information on such calls, emails and messages. pic.twitter.com/5Ypeq2ZF0I
जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
बता दें कि पीआईबी फैक्ट चेक (PIB Fact Check) मे बताया है कि यह वायरल मैसेज पूरी तरह से फर्जी है. पीआईबी ने बताया है कि लोग इस तरह के वायरल मैसेज से सतर्क रहें और इस तरह के मैसेज पर दिए गए नंबर पर अपनी पर्सनल डिटेल और बैंक डिटेल बिल्कुल न शेयर करें.
ये भी पढ़ें-
Post Office: पोस्ट ऑफिस अकाउंट होल्डर्स के लिए खुशखबरी, NEFT सर्विस शुरू, जल्द मिलेगी RTGS की सुविधा