(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Fact Check: क्या 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत मिल रही है दो लाख रुपए की मदद? जानें वायरल मैसेज की सच्चाई
Viral Message: प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना के तहत 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जा रही है इस वायरल दावे की पड़ताल पीआईबी (PIB) ने की है.
PIB Fact Check of Viral Message of Government Scheme: देश में डिजिटलाइजेशन (Digitisation) तेजी से बढ़ा है. ऐसे में बढ़ते डिजिटलाइजेशन के साथ-साथ साइबर अपराध के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Fraud) कई तरह के लुभावने ऑफर्स (Offers) और स्कीम का नाम लेकर लोगों के साथ ठगी करते हैं.लोगों को ठगी से बचने के लिए पीआईबी फैक्ट चेक टीम (PIB Fact Check Team) इन वायरल मैसेज की सच की पड़ताल करती है. हाल ही में Youtube का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र की मोदी सरकार ने महिलाओं के लिए एक खास योजना बनाई है.
इस योजना का नाम है प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना जिसके जरिए सरकार महिलाओं को 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल (Viral Message) हो रहा है. तो चलिए हम आपको इस वायरल मैसेज की सच्चाई बताते हैं.
PIB ने ट्वीट कर दी जानकारी
प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना के तहत 2 लाख रुपये की आर्थिक मदद सरकार द्वारा दी जा रही है इस वायरल दावे की पड़ताल पीआईबी (PIB) ने की है. पीआईबी ने अपनी पड़ताल में यह पाया है कि यह दावा पूरी तरह से फर्जी है. इसमें कुछ भी सच्चाई नहीं है. केंद्र सरकार ने इस तरह की कोई योजना नहीं चलाई है. पीआईबी ने लोगों से इस तरह के दावों से सावधान रहने को कहा है.
एक #Youtube वीडियो में यह दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार द्वारा 'प्रधानमंत्री महिला सहायता योजना' के तहत सभी महिलाओं को 2 लाख रुपए दिए जा रहे हैं।#PIBFactCheck:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 20, 2022
▶️ यह दावा #फर्जी है
▶️ केंद्र सरकार द्वारा ऐसी कोई योजना नहीं चलाई जा रही है
▶️ ऐसी अफ़वाहों से सावधान रहें pic.twitter.com/i8VTpVCmV6
साइबर अपराध से खुद को इस तरह रखें सुरक्षित
आपको बता दें कि इस तरह के भ्रामक मैसेज (Fake Viral Message) से खुद को सुरक्षित रखने के लिए आप किसी भी मैसेज की पहले सच्चाई जानें. इसके लिए आप वायरल दावे में योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर क्लिक करें. इसके साथ ही किसी भी अनजान व्यक्ति को अपनी पर्सनल जानकारी और बैंक डिटेल्स (Bank Details) शेयर करें.
ये भी पढ़ें-