PIB Fact Check: क्या इंडेन गैस लोगों को दे रहा है डीलरशिप का मौका! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई
Indane Gas Viral Message: इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) लोगों को अपना डिस्ट्रीब्यूटरशिप (Distributorship) ऑफर कर रहा है.
![PIB Fact Check: क्या इंडेन गैस लोगों को दे रहा है डीलरशिप का मौका! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई PIB Fact Check Viral Message of Indane Gas Agency dealership know whether it is true or false message PIB Fact Check: क्या इंडेन गैस लोगों को दे रहा है डीलरशिप का मौका! जानें इस वायरल मैसेज की सच्चाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/05/12/d0ccbc46d44183156ef150c1aec790dd_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
PIB Fact Check of Indane Gas Viral Message: डिजिटलाइजेशन (Digitalisation) का दायरा बढ़ा है वैसे-वैसे साइबर फ्रॉड (Cyber Fraud) के मामलों में भी तेजी से बढ़ोतरी हुई है. आजकल साइबर अपराधी (Cyber Criminals) लोगों को अपने जाल में फंसाने के हर दिन नए तरकीब निकालते रहते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर कई ऐसे मैसेज वायरल होते रहते जिसमें अलग-अलग तरीके से लोगों को यह साइबर अपराधी अपना शिकार बनाते हैं.
इंडेन गैस डीलरशिप (Indane Gas) का वायरल हो रहा मैसेज
पिछले कुछ दिनों से इंडेन गैस के नाम से एक लेटर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. इस मैसेज में यह दावा किया जा रहा है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) लोगों को अपना डिस्ट्रीब्यूटरशिप (Distributorship) ऑफर कर रहा है. इसके साथ ही यह बताया जा रहा है कि यह लेटर 20 अप्रैल 2022 को जारी किया गया है. इस डिस्ट्रीब्यूटरशिप को प्राप्त करने के लिए आपको केवाईसी (KYC) करवाना होगा. इसके साथ ही आपको एक फीस भी देनी होगी. यह फीस मैसेज में दिए गए अकाउंट नंबर (Account Number) और IFSC कोड पर पर भेजनी होगी.
PIB ने ट्वीट कर इस मैसेज की बताई सच्चाई
सरकारी एजेंसी प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो (PIB) ने इस वायरल मैसेज का फैक्ट चेक किया है. पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक (PIB Fact Check) में यह पाया है कि यह मैसेज पूरी तरह से भ्रामक है. इंडेन गैस एजेंसी ने इस तरह की कोई डीलरशिप की घोषणा नहीं की है. पीआईबी ने बताया है कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है.
A confirmation letter allegedly issued by Indian Oil Corporation (IOCL) claims that the application for INDANE GAS Agency dealership/distributorship has been approved.#PIBFactChecK:
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) May 10, 2022
▶️ This letter is #FAKE.
▶️ @IndianOilcl has not issued this letter. pic.twitter.com/BfWPlEnGpx
पीआईबी (PIB) ने यह बताया है कि यह लेटर पूरी तरह से फर्जी है और इस तरह के लेट के झांसे में आकर दिए गए अकाउंट नंबर में पैसे ट्रांसफर करने पर आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है. आप साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के टारगेट बन सकते हैं. इसलिए इस तरह के मैसेज पर बिल्कुल ध्यान न दें और ऐसे मैसेज मिलने पर दूसरों को भी इसे फॉरवर्ड करने से बचें.
ये भी पढ़ें-
Driving License Rules: ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के नियम में बड़ा बदलाव! अब ऐसे बनेगा आपका DL
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)