Subsidy on Petrol-Diesel: पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price) और ईंधन की कीमतें इस समय आसमान पर हैं. वहीं, कीमतों के बढ़ने की वजह से ईंधन की छूट को लेकर कई तरह के मैसेज वायरल हो रहे हैं. इंडियन ऑयल (Indian Oil Corporation) भी आपको क्या 6000 रुपये की सब्सिडी लेने का मौका दे रहा है...? क्या आपने भी ऐसी कोई पोस्ट देखी है. आइए आपको बताते हैं कि क्या आपको सच में 6000 रुपये की सब्सिडी जीतने का मौका मिल रहा है. 


पीआईबी ने किया फैक्ट चेक
पीआईबी ने बताया है कि इंडियन ऑयल की वायरल पोस्ट में आपकी पर्सनल डिटेल्स मांगी जा रही है, जिसका पीआईबी ने फैक्ट चेक किया है, जिसके बाद में इसकी सच्चाई का पता चला है. पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर पर पूरी जानकारी दी है. 


PIB ने किया ट्वीट
पीआईबी ने अपने ऑफिशियल ट्वीट में लिखा है कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के नाम से एक लकी ड्रा सोशल मीडिया पर वायरल है और व्यक्तिगत विवरण मांगने के बाद ₹6,000 का ईंधन सब्सिडी उपहार जीतने का मौका दे रहा है.




  • पीआईबी ने फैक्ट चेक में बताया है कि यह लकी ड्रा पूरी तरह से फेक है.

  • यह एक तरह का स्कैम है इसका इंडियन ऑयल से कोई भी मतलब नहीं है. 


फेक वेबसाइट के झांसे में न आएं
आपको बता दें कभी भी इंडियन ऑयल, बैंक या फिर किसी भी सरकारी योजना के लिए इस तरह से आपकी पर्सनल डिटेल्स नहीं मांगी जाती है. इसके साथ ही आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि कोई भी ऑफर या फिर स्कीम आपको ऑफिशियल वेबसाइट से ही देखना है. किसी भी तरह की अन्य फेक वेबसाइट के झांसे में आप न आएं. 


सभी लोग रहें अलर्ट
पीआईबी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस तरह के मैसेज से सभी लोग सावधान रहें. पीआईबी ने लोगों से ऐसे मैसेज को आगे फॉरवर्ड नहीं करने को कहा. ऐसे मैसेज के बहकावे में आकर आप अपनी निजी जानकारी और पैसों को खतरे में डालते हैं.


जानें कैसे करा सकते हैं फैक्ट चेक?
अगर आपके पास में भी कोई इस तरह का मैसेज आता है तो आप उसकी सच्चाई के बारे में पता लगाने के लिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. आप पीआईबी के जरिए फैक्ट चेक करा सकते हैं. इसके लिए आपको ऑफिशियल लिंक https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना है. इसके अलावा आप वॉट्सऐप नंबर +918799711259 या ईमेलः pibfactcheck@gmail.com पर भी वीडियो भेज सकते हैं. 


यह भी पढ़ें:
Bajaj Finserv Share Price: बजाज फिनसर्व के शेयरधारकों को मिलेगी बोनस शेयर की सौगात, 7 फीसदी चढ़ा शेयर


Zomato Share Crash: दो दिनों में 23% गिरा जोमैटो, फिर भी ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक शेयर दे सकता है 140% का रिटर्न