Pilot Salary in India: पायलट की नौकरी बहुत से लोगों की ड्रीम जॉब होती है और ये रोमांचक होने के साथ साथ कमाई के मामले में भी बेहद आकर्षक है. पायलट की सैलरी अन्य नौकरियों के मुकाबले बेहद चैलेंजिग भी है और खतरों से भी भरी है. हालांकि इसके लिए पायलट्स को हर महीने और सालाना शानदार कमाई करने का मौका मिलता है. यहां जानें देश में पायलट्स की सैलरी कितने रुपये महीने या सालाना जा सकती है. 


पायलट की औसत सैलरी
भारत में पायलट की औसत सैलरी 1,55,958 रुपये महीने तक है. ग्लासडोर सर्वे के मुताबिक पायलट की सैलरी के लिए अलग-अलग मानक यूज किए जाते हैं पर एक औसत अनुभवी पायलट 1 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी महीनेवार कमा सकता है. इसके अलावा उन्हें 1,82,351 रुपये एडिशनल पे के रूप में भी मिलते हैं. 


औसत सैलरी
फ्रेशर पायलट्स के लिए आरंभिक सैलरी 3,38,309 सालाना से शुरू होती है और इसके बाद अनुभव के आधार पर सैलरी बढ़ती जाती है.


पायलट्स की सैलरी की मिड रेंज से लेकर हाईएस्ट रेंज
पायलट्स के लिए औसत सैलरी निकालकर देखें तो 47,517 रुपये महीने से लेकर 23,91,739 रुपये महीने तक की सैलरी का औसत निकलकर आता है. 


अलग-अलग कंपनियों के तुलनात्मक आमदमी का आंकड़ा


एयर इंडिया- 1,62,876 रुपये महीना
इंडिगो- 2,47,306 रुपये महीना
स्पाइसजेट-3,08,656 रुपये महीना
इंडियन एयर फोर्स-1,19,964 रुपये महीना
भारत सरकार-26,05,156 रुपये महीना


देश में पायलट की सबसे ज्यादा और सबसे कम सैलरी
पायलट की सैलरी में सबसे कम और सबसे ज्यादा सैलरी देखें तो 33,344 रुपये महीने की सैलरी कम है और 5,97,367 रुपये की महीने की सैलरी सबसे ज्यादा है.


ये भी पढ़ें


IRCTC Tour Package: देखो अपना देश ! छत्तीसगढ़ के गिरौदपुरी धाम के दर्शन करें रेलवे के साथ, जानें बेहद सस्ता किराया 


LIC: LIC हाउसिंग फाइनेंस से कर्ज लेना होगा महंगा, होम लोन पर बढ़ाई ब्याज की दरें- जानें किनके लिए बढ़ीं