Cheap Car Loan:  फेस्टिव सीजन में तरह-तरह के शॉपिग ऑफर ग्राहकों के सामने होते हैं जिसकी वजह से वे इस दौरान खरीददारी करना पसंद करते हैं. इस दौरान कई बैंक कार लोन पर खास ऑफर लेकर आए हैं. अगर आपकी योजना कार खरीदने की है तो इन ऑफर्स पर आपको जरूर नजर डालनी चाहिए. जानते हैं इनके बारे में.

   


बैंक ऑफ इंडिया



  • व्हीकल लोन पर ब्याज दर में भी 50% की कटौती. ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85% रह गई है.

  • 18 अक्टूबर, 2021 से 31 दिसंबर, 2021 तक लागू रहेगा यह स्पेशल रेट.

  • बैंक इस दौरान प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा.


बैंक ऑफ बड़ौदा



  • कार लोन की ब्याज दर 7% से शुरू .

  • कार की ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन मिल सकता है.


पंजाब नेशनल बैंक



  • कार लोन की ब्याज दर 7.15% से शुरू.

  • कार लोन पर प्रोसेसिंग फीस में पूरी तरह छूट.


स्टेट बैंक ऑफ इंडिया



  • 25% की शुरुआती ब्याज दर पर कार लोन मिल रहा है.

  • कार की ऑन रोड प्राइस का 90% तक लोन मिल सकता है.

  • एसबीआई ने प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने का भी फैसला किया है।


HDFC बैंक



  • कार लोन की ब्याज दर 7.50% से शुरू.

  • कार लोन पर ऑफर्स का फायदा 30 नवंबर 2021 तक लिया जा सकता है.


यह भी पढ़ें:


Multibagger stock Tips: इस स्टॉक ने एक साल में 1 लाख रुपये को बना दिया 31.93 लाख रुपये, क्या आपने खरीदा?


Multibagger stock Tips: इस मल्टीबैगर स्टॉक ने कर दिया निवेशकों को मालामाल, 2021 में 145% तक बढ़ा


ITR Filing Tips: आईटीआर फाइल कर रहे हैं तो जान लें, जरूर दें ये जानकारियां, नहीं तो होगी मुश्किल



Car loan Information:

Calculate Car Loan EMI