नई दिल्लीः आज के दौर में महंगाई बहुत तेजी से बढ़ रही है. खास तौर से इलाज काफी महंगा हो गया है. अगर आप किसी प्राइवेट हॉस्पिटल में अपना इलाज कराने जाते हैं तो कुछ ही दिनों में लाखों का बिल बन जाता है. वहीं सरकारी हॉस्पिटल में आपको महीनों इलाज के लिए इंतजार करना पड़ता है.
ऐसे में लोग हेल्थ इंश्योरेंस कराने पर जोर दे रहे हैं. इसकी मदद से आप न सिर्फ अच्छा इलाज करा सकते हैं, बल्कि आपकी मेहनत की कमाई का बड़ा हिस्सा भी बच जाता है. आज आपको हेल्थ इंश्योरेंस के बारे में कुछ जरूरी बातें बता रहे हैं. इनकी मदद से आप अपने और अपने परिवार का बेहतर तरीके से खयाल रख सकते हैं.
हेल्थ इंश्योरेंस के फायदे
हेल्थ इंश्योरेंस के कई फायदे होते हैं. पहला आप कम पैसे निवेश कर एक निश्चित राशि तक का इलाज करा सकते हैं. दूसरा हेल्थ इंश्योरेंस देने वाली कंपनियों के तमाम हॉस्पिटल से लिंक होते हैं, जिस वजह से आपको हेल्थ सर्विस आसानी और जल्दी मिल जाती हैं. तीसरा आप परिवार को हेल्थ का सुरक्षा चक्र प्रदान कर सकते हैं. इसके अलावा हेल्थ इंश्योरेंस किसी हादसे की स्थिति में आर्थिक मदद प्रदान करता है.
हेल्थ इंश्योरेंस कराने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
- सबसे पहले देश की सबसे अच्छी कंपनियों के बारे में सर्च करें, जो आपको बेहतर हेल्थ इंश्योरेंस दे सकती हैं.
- अपनी इनकम के हिसाब से प्रीमियम का चुनाव करें और ऐसी पॉलिसी का चुनाव करें, जिसमें आप और आपका परिवार कवर हो जाए. परिवार के लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस भी काफी जरूरी होता है.
- कंपनियों की वेबसाइट व अन्य स्रोतों के माध्यम से यह पता कर लें कि कंपनी का क्लेम रिजेक्शन रेशियो क्या है. आसान भाषा में कहें, तो कंपनी कितने लोगों के क्लेम को रिजेक्ट कर देती है.
- ऐसी कंपनी से ही हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी लें, जो ज्यादा विवादों में न रही हो. ऐसा होने पर आपको इलाज की स्थिति में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
- हेल्थ इंश्योरेंस लेने से पहले सभी नियम व शर्तों को अच्छी तरह से जान लें. साथ ही यह भी चेक कर लें कि किस बीमारी की स्थिति में कंपनी आपके इलाज का खर्च उठाएगी और किस स्थिति में नहीं.