कार खरीदने का इरादा है तो जल्दी करें, कई कंपनियां बढ़ाने जा रही हैं दाम
टाटा मोटर्स के अलावा बीएमडब्ल्यू ने भी अपने सभी मॉडलों पर दो फीसदी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है
टाटा मोटर्स ने कहा है कि हाल के दिनों में रॉ-मैटेरियल के दाम बढ़ने से उस पर दाम बढ़ाने का प्रेशर बढ़ गया है. कंपनी का कहना है कि ग्लोबल मार्केट में स्टील और कॉपर के दाम बढ़े हैं. इसके अलावा घरेलू मार्केट में बीएस-6 उत्सर्जन मानकों को अनिवार्य करने पर भी कंपनी की लागत बढ़ गई है. वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी उनके मॉडल, ईंधन, इंजन के आधार पर होगी.
टाटा मोटर्स और बीएमडब्ल्यू बढ़ाएंगी दाम
टाटा मोटर्स के अलावा बीएमडब्ल्यू ने भी अपने सभी मॉडलों पर दो फीसदी दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि उत्पादन लागत में बढ़ोतरी की वजह से उसे दाम बढ़ाने का फैसला लेना पड़ रहा है. इसुजू मोटर्स ने भी नए साल में दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी का का कहना है कि इसकी इनपुट और डिस्ट्रीब्यूशन लागत बढ़ गई है.
मारुति पहले ही दाम बढ़ाने का ऐलान कर चुकी है
इससे पहले मारुति सुजुकी, रेनॉ, होंडा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और फोर्ड ने दाम बढ़ाने का ऐलान किया था. लेकिन विश्लेषकों का कहना है कि दाम बढ़ाने का उनका दांव उल्टा पड़ सकता है. इससे मारुति और रेनॉ जैसी कंपनियों की बिक्री में जो उछाल दर्ज की जा रही है, वह घट सकती है. दरअसल कोरोना संक्रमण की वजह से ऑटो मार्केट में रिकवरी की स्थिति अभी बेहद धीमी है. ऐसे में कंपनियों को सोच-समझ कर कारों के दाम बढ़ाने का फैसला करना पड़ेगा.
आठ बुनियादी उद्योगों का उत्पादन नवंबर में 2.6 प्रतिशत घटा, लगातार नौवें महीने गिरावट
फार्मा और आईटी फंड रहे 2020 के टॉप परफॉर्मर, क्या आपको निवेश करना चाहिए