Home Loan: होम लोन एक ऐसा विकल्प है, जो आपके घर लेने का सपना पूरा करता है. हालांकि जो लोग इसे मैनेज नहीं कर पाते, उनके लिए बड़ी दिक्कत पैदा कर सकता है. पिछले 10 महीने से होम लोन का ब्याज अग्रेसिव तरीके से बढ़ा है, जिस कारण होम लोन लेना काफी महंगा हो चुका है.  


अगर आप भी होम लोन लेने जा रहे हैं तो यहां 9 ऐसी बातों के बारे में जानकारी दी गई, जिसे आपको होम लोन लेने से पहले जान लेना चाहिए.


फ्लोटिंग ब्याज दर 


होम लोन में फ्लोटिंग ब्याज एक ऐसा विकल्प है, जो सबसे कम ब्याज पर लोन देता है. वहीं इस बढ़ते ब्याज दर के दौरान फिक्स्ड इंटरेस्ट रेट पर ज्यादा ब्याज देना पड़ रहा है. यही कारण है कि ज्यादातर लोग फ्लोटिंग होम लोन ब्याज का विकल्प चुनते हैं. हालांकि जब ब्याज दर कम हो रहा है तभी ये अच्छा है. बढ़ते ब्याज दर के दौरान नुकसान उठाना पड़ सकता है. 


अभी और बढ़ सकता है ब्याज 


होम लोन का ब्याज पिछले 10 महीने में 2.5 फीसदी तक बढ़ चुका है. ऐसे में उम्मीद की जारी है कि ये बढ़ोतरी आगे भी जारी रह सकती है. 


लॉन्ग टर्म लोन के दौरान बदलाव 


होम लोन एक लंबे समय के लिए लिया गया लोन होता है. ऐसे में अगर आप लोन लेते हैं तो इसका ध्यान रखें कि इकॉनोमी और कई कारणों से इसके ब्याज में उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. 


ब्याज के हिसाब से नहीं ले लोन 


आपको कम ब्याज या ज्यादा ब्याज देखकर होम लोन नहीं लेना चाहिए, क्योंकि इसमें उतार चढ़ाव एक लंबे समय के लिए देखने को मिल सकता है. होम लोन अपनी स्थिति के हिसाब से लेना चाहिए. 


बढ़ते ब्याज दर को भी ध्यान में रखें 


अगर होम लोन लेने जा रहे हैं तो आपको ये ध्यान रखना चाहिए आगे इसमें बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. ऐसे में इसके लिए पहले से ही तैयारी कर लें. 


टेन्योर न बढ़ाएं 


कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि लोगों को होम लोने का टेन्योर नहीं बढ़ाना चाहिए. चाहे भले ही ब्याज दर में इजाफा हो जाएगा. अगर टेन्योर समान रखते हैं तो आपका लोन जल्द चुकता हो जाएगा. 


प्रीपेमेंट विकल्प चुनें 


अगर आप प्री पेमेंट का विकल्प चुनते हैं तो आपका होम लोन जल्द पूरा हो सकता है. इसको ध्यान में रखते हुए पहले से ही इसका विकल्प चुनकर रखना चाहिए. 


बेहतर क्रेडिट स्कोर का लाभ उठाएं 


अगर आपका क्रेडिट स्कोर सही हैं तो आप एक बैंक में जाकर अपील कर सकते हैं कि आपका ब्याज दर पर छूट दी जाए. बैंक आपको ये छूट दे सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Adani Group Share: अडानी ग्रुप के लिए बड़ी राहत, शॉर्ट टर्म ASM फ्रेमवर्क से हटाए गए ये तीन स्टॉक