Investment Planning: महंगाई बढ़ने के साथ ही शिक्षा भी महंगी हो चुकी है. देश में एक इंजिनियरिंग डिग्री हासिल करने के लिए 6 से 12 लाख रुपये का खर्च आता है, जबकि प्राइवेट काॅलेज से यह डिग्री लेने पर 15 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. वहीं MBBS का कोर्स या मेडिकल फिल्ड में अन्य डिग्री (Higher Education) लेने में कम से कम 25 लाख रुपये तक खर्च हो सकते हैं. इसके अलावा MBA डिग्री के लिए 15 लाख रुपये फीस लग सकता है. ऐसे में महंगाई बढ़ने के साथ ही भविष्य में हायर एजुकेशन लेना और महंगा हो सकता है.
अगर आप आपने बच्चे को उच्च शिक्षा (Higher Education) देना चाहते हैं तो आज की तुलना में और अधिक फंड जुटाना पड़ेगा, जिसे आप केवल सेविंग करके जमा (Saving Scheme) नहीं कर सकते हैं. इसके लिए आपको निवेश की योजना (Investment Planning) बनानी होगी. अगर आप सही तरीके से निवेश की प्लानिंग करते हैं तो फ्यूचर में अपने बच्चों को उच्च शिक्षा बिना किसी परेशानी दे सकते हैं.
कहां पर करना चाहिए निवेश
अपने बच्चों के आयु के हिसाब से निवेश के लिए प्लानिंग करना चाहिए. मान लीजिए अगर आप जन्म से ही अपने बच्चे के लिए निवेश की प्लानिंग करते हैं, तो हाई एजुकेशन के लिए आपके पास कम से कम 17 से 18 साल का समय रहेगा. इस हिसाब से आप स्टाॅक, इक्विटी फंड, इंश्योरेंस योजनाओं आदि में निवेश कर सकते हैं. इक्विटी फंड में निवेश करने पर एवरेज रिटर्न अगर 14 फीसदी माने और हर महीने 5000 हजार रुपये का निवेश करें तो 15 साल में आप 9 लाख रुपये सेव करेंगे, जबकि रिटर्न के साथ आपको कुल राशि 30 लाख रुपये मिलेंगे.
10 से लेकर 14 साल के बच्चे के लिए कहां करें निवेश
वहीं अगर आप 10 साल के आसपास बच्चे के लिए निवेश शुरू कर रहे हैं तो आपको ज्यादा फंड यानी कि 10 हजार रुपये से अधिक की राशि हर महीने निवेश करना चाहिए. आप यह राशि इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं, जो आपको 7 से 8 साल में अच्छा मुनाफा दे सकते हैं. इसके अलावा, अगर आप 14 से 15 साल के आयु होने पर बच्चे के शिक्षा के लिए निवेश कर रहे हैं तो आप ज्यादा रिस्क नहीं ले सकते, क्योंकि आपके बच्चे के पास केवल 2 से 3 साल बचेंगे. इसलिए आप फिक्स डिपाॅजिट, आरडी स्कीम और अन्य कम जोखिम योजनाओं में निवेश कर सकते हैं. हालांकि आपको 50 हजार रुपये हर महीने 30 लाख रुपये के टारगेट को पाने के लिए निवेश करना होगा.
यह भी पढ़ें RBI Digital Currency: एक दिसंबर को आरबीआई लॉन्च करने जा रहा अपने डिजिटल करेंसी का पायलट प्रोजेक्ट!