Government Scheme: SIP की तरह इस सरकारी स्कीम में करें निवेश, मिलेंगे 41 लाख रुपये
Post Office: अगर आप म्युचुअल फंड SIP जितना लाभ कमाना चाहते हैं और साथ ही रिस्क भी नहीं लेना चाहते हैं, तो आपके लिए यह स्कीम बेहतर विकल्प हो सकती है.
Post Office Small Saving Scheme: अधिक मुनाफा कमाने के लिए लोगों के पास निवेश के कई विकल्प है. सरकारी योजनाओं से लेकर म्युचुअल फंड (Mutual Fund) में निवेश कर लोग अधिक मुनाफा कमा रहे हैं. म्युचुअल फंड एक सिस्टमैटिक तरीके से निवेश का विकल्प देता है, जिसे SIP कहते है. म्युचुअल फंड में सरकारी योजनाओं (Government Scheme) से अधिक ब्याज मिलता है, लेकिन इसमें रिस्क अधिक होता है. वहीं, सरकारी योजनाएं बिना रिस्क के लोगों को लाभ देती है.
ऐसे में अगर आप म्युचुअल फंड SIP जितना लाभ कमाना चाहते हैं और साथ ही रिस्क भी नहीं लेना चाहते हैं, तो आपके लिए एक ऐसी सरकारी योजना (Government Yojana) है, जिसमें निवेश कर आप मोटा पैसा बना सकते हैं. इसके अलावा, इस पर टैक्स बेनेफिट और अन्य लाभ भी मिल जाते हैं. आइए जानते हैं इस योजना के बारे में और कैसे आप 41 लाख रुपये निवेश करके पा सकते हैं?
क्या है यह स्कीम
यह स्कीम कोई और नहीं, बल्कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) है, जिसमें SIP की तरह ही निवेश कर सकते हैं. इस स्कीम के तहत आप लॉन्ग टर्म में निवेश का प्लान कर सकते हैं. यह अन्य स्माल सेविंग स्कीम के मुकाबले अधिक ब्याज देती है. इस योजना के तहत अधिकतम सालाना 1.5 लाख रुपये और कम से कम 500 रुपये निवेश करना शुरू कर सकते हैं. अगर SIP की तरह हर महीने निवेश करना चाहते हैं, तो इसमें मंथली 12,500 का निवेश अधिकतम कर सकते हैं.
योजना की मैच्योरिटी और ब्याज
अभी सरकार इस योजना के तहत निवेशकों को 7.1 फीसदी सालाना के हिसाब से ब्याज दे रही है. इसकी मैच्योरिटी अवधि कम से कम 15 साल है, लेकिन अगर आप चाहें तो इसे 5-5 साल करके मैच्योरिटी बढ़ा सकते हैं.
कैसे मिलेंगे 41 लाख रुपये
अगर कोई निवेशक हर महीने 12500 रुपये रुपये निवेश करता है, तो सालाना ब्याज 7.1 फीसदी की ब्याज पर 15 साल की मैच्योरिटी पर मिलने वाली रकम 40 लाख 68 हजार 209 रुपये होगी. इसमें कुल आपके द्वारा निवेश 22,50,000 रुपये है और इस पर ब्याज 18,18,209 रुपये मिलेंगे. यह योजना सेक्शन 80सी के तहत टैक्स फ्री है.
यह भी पढ़ें -Retirement Plan: रिटायरमेंट के बाद चाहिए मोटा फंड तो इन स्कीम्स में करें निवेश! जानें सभी के डिटेल्स