नई दिल्लीः अगर आप भी जल्द से जल्द अपना घर खरीदना चाहते हैं तो आपको बेहद सावधानी से ये कदम आगे बढ़ाना चाहिए. चलिए जानते हैं घर खरीदते समय किन बातों का खास ख्याल रखें.




  • सरकार से मंजूरी प्राप्त रजिस्टर्ड प्रोजेक्ट में निवेश करना ही समझदारी है. इसके लिए आप सिर्फ रेरा (Real Estate Regulatory Authority) में रजिस्टर्ड प्रोजक्ट में ही निवेश करेंगे तो आप फंसने से बच सकते हैं.

  • इसके बाद दूसरा स्‍टेप है, आप जिस प्रोजेक्ट पर निवेश करने जा रहे हैं उससे संबंधित तमाम डिटेल्स आप रेरा की आधिकारिक वेबसाइट से निकाल लें. सभी चीजें अच्छी तरह से समझ आने पर ही आगे बढ़ें.

  • यदि आपको निर्धारित समय पर अपना घर या दुकान चाहिए तो बिल्डर की आर्थिक स्थिति के बारे में सभी जानकारियां प्राप्त करें.

  • सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई-कई बार जाकर निवेश किए गए प्रोजक्ट का मुआयना करें. साथ ही देखें कि आसपास का माहौल कैसा है, अन्य सुविधाएं क्या हैं और कौन सी हैं, यातायात के साधन, स्कूल, कॉलेज सब कितनी दूरी पर हैं.

  • बिल्डर और अन्य लोगों के झांसे में न आकर वेबसाइट पर दी गई सभी जानकारियों की अच्छी तरह से जांच-परख कर लें. इस मामले में किसी पर यूं ही विश्वास न करें.

  • हर 2 से 3 महीने में जाकर प्रोजक्ट की रफ्तार देंखे कि कितनी तेज गति से उस पर काम हो रहा है.

  • प्रोजेक्‍ट में निवेश करने से पहले आसपास के बिल्डर्स के फ्लैट की कीमत पता करें और तुलना करने के बाद ही सही निर्णय लें.

  • यदि फ्लैट के दौरान बिल्डर सामान लगाकर देने के वादे करता है तो उसके बदले नकद डिस्काउंट की मांग करें.

  • फ्लैट बुक करवाते हुए पार्किंग का खास ध्यान रखें कि आपको पार्किंग ओपन चाहिए या कवर्ड. ये भी जानें कि पार्किंग का स्पेस कितना बढ़ा है.

  • यदि आप सभी जानकारियां ले चुके हैं तो इसके बाद किसी अच्छे एडवाइजर को भी शामिल कर सकते हैं जिससे आपको किसी भी तरह की कोई दुविधा ना रहे.


ये खबर रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले लें.