Tax Saving FD: वित्त वर्ष 2023 के लिए टैक्स सेविंग करने का ये आखिरी समय है. अगर आप टैक्स सेविंग के लिए पोस्ट ऑफिस से लेकर कई अन्य विकल्प एनपीएस, होम लोन और म्यूचुअल फंड को भी सेलेक्ट कर लिया है और इसके बाद भी टैक्स सेंविंग का विकल्प तलाश रहे हैं तो फिक्स्ड डिपॉजिट टैक्स सेविंग का विकल्प आपके लिए बेहतर हो सकता है.
कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट पर टैक्स छूट का विकल्प पेश कर रहे हैं. इन एफडी में आप ज्यादा से ज्यादा टैक्स की बचत कर सकते हैं. टैक्स सेविंग एफडी का विकल्प पोस्ट ऑफिस की ओर से भी पेश किया जाता है, जिसकी मैच्योरिटी पीरियड पांच साल की होती है. एफडी पर टैक्स की बचत म्यूचुअल फंड, डेट इंवेस्टमेंट और छोटी बचत योजनाओं के समान ही होती है.
टैक्स सेंविंग एफडी पर कितना मिल रहा ब्याज
देश के प्रमुख बैंक जैसे एसबीआई टैक्स सेविंग फिक्स्ड डिपॉजिट पर 6.50 फीसदी का ब्याज रेगुलर सिटीजन को दे रहा है. HDFC बैंक और ICICI बैंक ऐसे लोगों को 7 फीसदी का सालाना ब्याज दे रहे हैं. वहीं डीसीबी बैंक 7.60 फीसदी और एयू स्माल फाइनेंस बैंक 7.20 फीसदी का ब्याज टैक्स सेविंग एफडी पर दे रहा है.
कितना बचा सकते हैं टैक्स
अगर आप टैक्स सेविंग एफडी में निवेश का करने जा रहे हैं तो बता दें कि आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80सी के तहत आप टैक्स की सेविंग कर सकते हैं. हालांकि जिन लोगों ने पुराने टैक्स व्यवस्था का विकल्प चुना है, वे ही इसमें टैक्स छूट पा सकते हैं. नई टैक्स व्यवस्था के तहत इन्हें टैक्स की सेविंग का विकल्प नहीं दिया जाता है. पुरानी टैक्स रिजीम के तहत 1.5 लाख रुपये तक की टैक्स सेविंग की जा सकती है.
टैक्स सेविंग में निवेश करने से पहले जान लें ये बातें
- पर्सनल और HUF ही केवल इस टैक्स सेविंग एफडी में निवेश कर सकते हैं. नाबालिग पैरेंट की मदद से एफडी में निवेश कर सकता है.
- एफडी टैक्स सेविंग में कई विकल्प हैं. आप अधिकमत 1.5 लाख तक की बचत कर सकते हैं.
- 5 साल की मैच्योरिटी अवधि होती है, लेकिन प्री मैच्योर विड्रॉल और लोन परमिट की अनुमति नहीं है.
ये भी पढ़ें