नई दिल्ली: जीवन में ऐसे मौके जरूर आते हैं जब आपको अपनी लोन लेने की जरूरत महसूस होती है. ज्यादातर लोग घर या कार खरीदने जैसी चीजों के लिए लोन लेते हैं. लोन से से पहले कई जरूरी बातें है जिन पर आपको ध्यान देना चाहिए. हम आपको कुछ ऐसी ही जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं.




  • यदि आप पर्सनल लोन ले रहे हैं तो बैंक आपका सिविल स्कोर जरूरत देखते हैं. लोन देते वक्त बैंक इसे सबसे ज्यादा महत्व देते हैं. सिविल स्कोर 300-900 की रेंज में होता है, 700 से ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है.

  • लोन का मिलना आपके प्रोफेशन पर भी निर्भर करता है. जैसे आप क्या करते हैं, आपकी सेलरी क्या है. नॉन सेलरी वालों को लोन मिलना मुश्किल होता है और अगर मिलता है तो ज्यादा लोन पर.

  • लोन कितनी अवधि के लिए लेना है और लोन की किस्ते तय करते वक्त अपनी आर्थिक स्थिति को देखना चाहिए बहुत ध्यान इनका चुनाव करना चाहिए. लोन को जितना जल्दी हो सके निपटाने की कोशिश करनी चाहिए.

  • कई बैंक समय से पहले पर्सनल लोन चुका देने पर  पेनल्टी लगाते हैं क्योंकि समय से पहले लोन अदा करने पर बैंकों को कम ब्याज मिलता है. इसलिए प्री पेमेंट की जानकारी जरूर लें इस बारें में बैंक के नियमों का अच्छे अध्ययन कर ले.


  • जिस बैंक में आपका खाता हो, जिस बैंक का आप क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल कर रहे हों. उसी बैंक से लोन लें. बैंक अपने नियमित ग्राहकों को आसानी से लोन देते हैं.

  • बैंक समय-समय पर आपको लोन से जुड़े कई ऑफर देते हैं. अगर आप लोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो इन ऑफर्स को ध्यान से देखें, सभी बैंकों के ऑफर्स के बारे में जानकारी जुटाएं. उसके बाद ही लोन के लिए अप्लाई करें.

  • किसी भी मुश्किल स्थिति से निपटने के लिए आपके पास एक इमरजेंसी फंड होना चाहिए. कोशिश करें कि इस इमरजेंसी फंड में कम से कम 6 महीनों का खर्चा हो. इस फंड में ईएमआई के लिए भी पैसा रखना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


बाढ़ और कोरोना को लेकर PM मोदी ने की छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक