Plaza Wires IPO: प्लाजा वायर्स के आईपीओ (Plaza Wires IPO) को निवेशकों का जोरदार रेस्पांस मिला है. रिटेल निवेशकों (Retail Investors) और गैर संस्थागत निवेशकों (Non Institutional Investors) के आईपीओ में निवेश की बदौलत प्लाजा वायर्स का आईपीओ 161 गुना ओवरसब्सक्राइब होकर क्लोज हुआ है. आज 5 अक्टूबर 2023 को आईपीओ में आवेदन करने का आखिरी दिन है. 


प्लाजा वायर्स के आईपीओ में कुल 94,96,114 शेयर्स जारी किए गए थे. लेकिन 1,52,86,35,857 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. जिसमें रिटेल निवेशकों के लिए 13,20,015 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 49,47,56,071 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 375 गुना सब्सक्राइब हुआ है. गैर संस्थागत निवेशकों के लिए 19,80,023 शेयर्स रिजर्व थे और 76,84,17,667 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. गैर संस्थागत निवेशकों का कोटा कुल 388 गुना सब्सक्राइब हुआ है. जबकि संस्थागत निवेशकों के लिए  61,96,076 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और 26,54,62,119 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है. ये कोटा कुल 43 गुना सब्सक्राइब हुआ है. 


प्लाजा वायर्स का आईपीओ 29 सितंबर से लेकर 5 अक्टूबर 2023 तक आवेदन के लिए खुला हुआ था. कंपनी ने 51 से 54 रुपये प्रति शेयर प्राइस बैंड फिक्स किया है और आईपीओ के जरिए कंपनी 71.28 करोड़ रुपये जुटा रही है. ग्रे मार्केट में प्लाजा वायर्स 23 रुपये के प्रीमियम के साथ ट्रेड कर रहा है. यानि ग्रे मार्केट प्रीमियम को देखें तो आईपीओ को मिले शानदार रेस्पांस के बावजूद शेयर केवल 77 रुपये पर लिस्ट हो सकता है. यानि शेयर के आईपीओ प्राइस से 43 फीसदी ऊपर के भाव पर लिस्टिंग होने की उम्मीद है. 


प्लाजा वायर्स आईपीओ टाइमलाइन के टेंटेटिव शेड्यूल के मुताबिक 13 अक्टूबर 2023 को स्टॉक की एक्सचेंज पर लिस्टिंग हो सकती है. कंपनी ने 20 करोड़ रुपये एंकर निवेशकों से जुटाये हैं. आईपीओ से जुटाये जाने वाले रकम में से 24.41 करोड़ रुपये से नए हाउस वायर की यूनिट सेटअप किया जाएगा. 22 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल और जनरल कॉरपोरेट पर्पस के लिए इस्तेमाल किया जाएगा. 


वीडियो देखे


Blommberg Index: जेपी मॉर्गन के बाद ब्लूमबर्ग से मिलने वाली है गुड न्यूज, भारतीय बाजार को मिलेंगे 20-25 बिलियन डॉलर