Plaza Wires IPO: 10 दिनों से हर रोज अपर सर्किट, 3 सप्ताह में इस आईपीओ के इन्वेस्टर्स को मिला 150% रिटर्न
Best Multibagger Stocks: यह आईपीओ इसी महीने की शुरुआत में लॉन्च हुआ था और अभी तक अपने इन्वेस्टर्स को 150 फीसदी का रिटर्न दे चुका है...
बाजार में हाल-फिलहाल लिस्ट हुए कुछ शेयर कमाल कर रहे हैं. उनमें से एक प्रमुख नाम है प्लाजा वायर्स. इसी महीने की शुरुआत में आए आईपीओ के बाद यह शेयर अपने निवेशकों को 150 फीसदी का रिटर्न दे चुका है.
लिस्टिंग के बाद हर रोज अपर सर्किट
प्लाजा वायर्स के शेयर पर पिछले 10 रोज से लगातार अपर सर्किट लग रहा है. कंपनी का शेयर आईपीओ के बाद बाजार में 12 अक्टूबर 2023 को लिस्ट हुआ था. उसके बाद से अभी तक बाजार में 10 दिन ही कारोबार हुआ है. इसका मतलब हुआ कि प्लाजा वायर्स के शेयर बाजार में लिस्ट होने के बाद हर रोज अपर सर्किट लगा रहे हैं.
पहले दिन ही 50 पर्सेंट उछाल
अभी बाजार में प्लाजा वायर्स के शेयर की सर्किट लिमिट 10 फीसदी की है, यानी बीते 10 दिनों में इसके शेयरों के भाव 100 फीसदी मजबूत हुए है. दूसरे शब्दों में कहें तो लिस्टिंग की तुलना में प्लाजा वायर्स के शेयरों के भाव डबल हो चुके हैं और तब से अब तक इसके इन्वेस्टर्स के पैसे भी डबल हो गए हैं. उससे पहले प्लाजा वायर्स की लिस्टिंग भी शानदार हुई थी और लिस्टिंग पर ही 40 फीसदी का प्रीमियम मिल गया था, जबकि पहले दिन की ट्रेडिंग के बाद स्टॉक 48.5 फीसदी के फायदे में रहा था.
71 करोड़ रुपये का आईपीओ
प्लाजा वायर्स ने इस महीने की शुरुआत में 71.28 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था. यह आईपीओ 29 सितंबर को ओपन हुआ था, जबकि सब्सक्रिप्शन के लिए 5 अक्टूबर तक खुला रहा था. 9 अक्टूबर को इसके शेयर अलॉट किए गए थे और 12 अक्टूबर को शेयरों को सफल बोली लगाने वाले इन्वेस्टर्स के डीमैट अकाउंट में क्रेडिट किया गया था. शेयरों की लिस्टिंग भी 12 अक्टूबर को हो गई थी.
अभी इतना हो चुका है भाव
प्लाजा वायर्स के आईपीओ में एक लॉट का साइज 277 शेयरों का था. आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 51 से 54 रुपये तय किया गया था. इस तरह एक लॉट के लिए 14,958 रुपये लगाने की जरूरत थी. 12 अक्टूबर को शेयर आईपीओ के अपर प्राइस की तुलना में 40.74 फीसदी के प्रीमियम के साथ 76 रुपये पर लिस्ट हुआ था. पहले दिन के कारोबार के बाद शेयर 80.2 रुपये पर बंद हुआ था. अभी इसके एक शेयर का भाव 136.60 रुपये है.
इन्वेस्टमेंट से डेढ़ गुना कमाई
इस तरह देखें तो अभी प्लाजा वायर्स के शेयरों के भाव में आईपीओ के प्राइस बैंड की तुलना में 153 फीसदी की तेजी आ चुकी है. अभी प्लाजा वायर्स के एक लॉट का भाव इस हिसाब से बढ़कर 37,838.20 रुपये हो चुका है. यानी इस आईपीओ के निवेशकों को हर लॉट पर एक महीने से कम समय में 22,880 रुपये की कमाई हो चुकी है और वो भी 15 हजार रुपय से भी कम के निवेश पर.
ये भी पढ़ें: टाटा और HUL को देने लगे टक्कर, 20 गुना बढ़ाया फैमिली का बिजनेस, इतनी थी पराग देसाई की नेटवर्थ