Stock Market: प्लाजा वायर्स की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों की कराई बंपर कमाई
स्टॉक मार्केट में एक आईपीओ की धमाकेदार लिस्टिंग हुई है. वायर कंपनी के आईपीओ ने निवेशकों को एक ही दिन में 56 फीसदी का रिटर्न दिया है.
![Stock Market: प्लाजा वायर्स की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों की कराई बंपर कमाई Plaza Wires IPO Strong listing with 56 percent Premium on BSE and NSE Stock Market: प्लाजा वायर्स की स्टॉक मार्केट में धमाकेदार एंट्री, लिस्ट होते ही निवेशकों की कराई बंपर कमाई](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/12/0bfa865afbd817b82fd22de8f813f75a1697086811235666_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Plaza Wires IPO: स्टॉक मार्केट में एक और कंपनी लिस्ट हो चुकी है. इसने निवेशकों को जोरदार रिटर्न दिया है. यह एक वायर कंपनी है, जिसने गुरुवार को बीएसई पर 55.56 प्रतिशत प्रीमियम के साथ धमाकेदार एंट्री ली. निवेशकों का निवेश एक ही दिन में 56 फीसदी के करीब बढ़ी है.
प्लाजा वायर्स का आईपीओ बीएसई पर 54 रुपये के प्राइस बैंड के मुकाबले 84 फीसदी पर कारोबार करना शुरू किया. वहीं एनएसई पर यह स्टॉक 40.74 फीसदी प्रीमियम 74 रुपये पर लिस्ट हुआ है. इस आईपीओ को रिकॉर्ड सब्सक्राइब भी किया गया था.
किसने कितना किया सब्सक्राइब
29 सितंबर को खुले इस आईपीओ को 161 गुना 5 अक्टूबर तक सब्सक्राइब किया गया था. प्लाजा वायर्स को रिटेल निवेशकों ने 374.81 गुना सब्सक्राइब किया था, जबकि संस्थागत निवेशकों ने 42.84 गुना सब्सक्राइब किया और सबसे ज्यादा 388.09 गुना बोली लगाई थी.
क्या करती है कंपनी
प्लाजा वायर्स, प्लाजा केबल्स, एक्शन वायर्स और पीसीजी जैसे ब्रांडों के तहत वायर्स, एलटी एल्यूमीनियम केबल्स और एफएमईजी उत्पादों का निर्माण और बिक्री करता है. कंपनी ने आईपीओ के माध्यम से 71.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
कंपनी का कैसा रहा प्रॉफिट
प्लाजा आईपीओ से जुटाए फंड का मुख्य तौर पर डोमेस्टिक केवल, आग प्रतिरोधी तारों, एल्यूमीनियम केबल्स और सौर केबलों के लिए एक नई यूनिट स्थापित करने के लिए किया जाएगा. प्लाजा वायर्स को नेट प्रॉफिट मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष में 26 फीसदी बढ़कर 7.51 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 5.95 करोड़ रुपये था. वहीं इस साल के दौरान रेवेन्यू 176.7 करोड़ रुपये से 3.2 फीसदी बढ़कर 182.4 करोड़ रुपये हो गया.
कंपनी की राह आसान नहीं होगी
प्लाजा वायर्स के सामने इस फील्ड में चुनौती देने वाली लिस्टेड कंपनियां कॉर्ड्स केबल इंडस्ट्रीज, वी-मार्क इंडिया, डायनेमिक केबल्स और पैरामाउंट कम्युनिकेशंस हैं. हालांकि एक्सपर्ट्स का कंपनी की विकास संभावनाओं पर पॉजिटिव रिएक्शन है.
ये भी पढ़ें
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)