PLI Scheme in Auto Sctor: वाहन और गाड़ियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के लिये उत्पादन-आधारित प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना से अगले पांच साल में 7.5 लाख अतिरिक्त रोजगार और उत्पादन में 2,31,500 करोड़ रुपये की वृद्धि होने की संभावना है.


45,000 करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश की प्रतिबद्धता जताई गई
भारी उद्योग मंत्रालय के सचिव अरुण गोयल ने सोमवार को कहा, ‘‘हमने जिन 20 कंपनियों को वाहन क्षेत्र की पीएलआई योजना के लिए चुना है, उन्होंने 45,000 करोड़ रुपये से अधिक के निवेश की प्रतिबद्धता जताई है. हमारी योजना 25,938 करोड़ रुपये की है, इसलिए हमें उम्मीद है कि इससे 2,31,500 करोड़ रुपये मूल्य का उत्पादन बढ़ेगा.’’


PLI Scheme में चुनी गई 20 ऑटो कंपनियां
वाहन और गाड़ियों के कल-पुर्जे बनाने वाली कंपनियों के लिये घोषित पीएलआई योजना के तहत फोर्ड, टाटा मोटर्स, सुजुकी, हुंदै, किआ और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत 20 कंपनियां प्रोत्साहन प्राप्त करने के लिए पात्र होंगी. चैंपियन मूल उपकरण विनिर्माता (ओईएम) प्रोत्साहन योजना के तहत आवेदकों को चुना गया है.


7.5 लाख नौकरियां होगी पैदा
सचिव ने कहा कि इसमें ‘मेड इन इंडिया’ पर जोर है. इसमें शर्त है कि मूल्यवर्धन का कम से कम 50 फीसदी घरेलू स्तर पर किया जाना चाहिए. इसमें सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम शामिल हैं. उन्होंने कहा कि इसीलिए हमारा अनुमान है कि इस योजना से अगले पांच साल में 7.5 लाख अतिरिक्त रोजगार सृजित होंगे.


ये भी पढ़ें


PM Kisan Yojana: किसानों के लिए खुशखबरी! पीएम किसान की 11वीं किस्त को लेकर आ गया लेटेस्ट अपडेट, जानें किसे होगा फायदा


Indian Railways: IRCTC ने बदला नियम, जान लें नहीं तो ऑनलाइन टिकट बुकिंग में होगी मुश्किल