कोरोना महामारी (Corona Pandemic) ने लोगों की जिंदगी पर बहुत बुरा असर डाला है. साल 2020 में इस महामारी (Pandemic) ने भारत में दस्तक दी और उसके बाद से लाखों लोगों ने अपनी जान इस वायरस (Coronavirus) के कारण गंवाई है. इस कारण कई बच्चों ने अपने माता-पिता दोनों को खो दिया और अनाथ हो गए. ऐसे बच्चों की मदद के लिए सरकार ने एक स्पेशल स्कीम (PM Cares For Children) लॉन्च की है जिसका का नाम है 'पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम'(PM Cares For Children Scheme) . इस स्कीम की मदद से कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों के पालन-पोषण , पढ़ाई-लिखाई  और जीवन यापन करने के लिए हर महीने मासिक वजीफा और बच्चों के 23 साल के होने पर उन्हें एक साथ 10 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा.


इस स्कीम को भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (Ministry of Women and Child Development) के अंतर्गत रखा गया है. इस स्कीम के लिए अप्लाई करने की डेडलाइन बेहद करीब है. इसके लिए आप केवल 28 फरवरी 2022 तक ही आवेदन कर सकते हैं. पहले इसकी सीमा 31 मार्च 2022 को खत्म हो रही थी लेकिन, बाद में सरकार ने इसकी सीमा को 28 फरवरी 2022 तक के लिए बढ़ा दिया था.


पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रन स्कीम के तहत बच्चों को मिलेगी यह सुविधाएं-
-आपको बता दें कि जिन बच्चों ने कोरोना महामारी में अपने माता-पिता को गंवा दिया है उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 2,000 का वजीफा मिलेगा. वहीं किसी चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूशन (Child Institution) में रहने वाले बच्चे की देखरेख के लिए उस इंस्टीट्यूशन को 2,160 रुपये की मदद मिलेगी.
-इसके साथ ही 10 साल से कम उम्र के बच्चों को घर के पास के किसी भी सरकारी स्कूल में दाखिला मिलेगा.
-इसके साथ ही बच्चों की पढ़ाई, किताबें, स्कूल ड्रेस (School Dress) का पूरा खर्च सरकार देगी.
-वहीं 11 साल से ज्यादा के बच्चों का एडमिशन नवोदय विद्यालय (Navodaya Vidyalaya) या सैनिक स्कूल में कराया जाएगा.
-बच्चों को 5 लाख का हेल्थ इंश्योरेंस (Health Insurance) की सुविधा भी मिलेगी.
-सरकार बच्चे के 18 साल के होने तक प्रीमियम भरेगी.
-इसके साथ ही बच्चों के 23 साल के होने पर उन्हें एक साथ 10 लाख रुपये का फंड दिया जाएगा.


इतने बच्चों ने किया आवेदन
आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत अब तक 3855 आवेदनों को सरकार ने मंजूरी दी है. अलग-अलग राज्यों के अधिकारियों ने 667 आवेदनों को Accept कर लिया है. बाकी आवेदनों पर अभी काम चल रहा है. 


ये भी पढ़ें-


बेटी की पढ़ाई और शादी के खर्चे को लेकर रहते हैं परेशान, इस प्लान में करें Invest, 50 लाख तक का मिलेगा रिटर्न


असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को मिलेगा म्यूचुअल फंड में Invest करने का मौका, इस कंपनी ने शुरू की यह सुविधा