PM Fasal Bima Yojana Premium: केंद्र सरकार किसानों (Central Government) की मदद के लिए कई तरह की अलग-अलग स्कीम चलाती है. इन स्कीमों द्वारा किसानों को सरकार आर्थिक मदद (Financial Help) देती है. उन्हीं स्कीम में से एक है प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana). किसानों के लिए चलाई जाने वाली सभी योजनाओं का अवेदन बहुत असान होता है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जरिए सरकार किसानों की फसल को बीमा में कवर करती है. किसी प्रकृतिक आपदा (Natural Calamity) के दौरान बर्वाद हो गई फसल पर किसान को मुआवजा मलता है.
इसके साथ ही ओलावृष्टि, आंधी और पशुयों के हमले पर भी किसानों को मुआवजा मिलने का प्रावधान है. इस बीमा योजना के पीछे कारण यह है कि किसी भी कारण से अगर किसान की फसल का नुकासान होता है तो इससे किसानों को आर्थिक रूप से नुकसान नहीं हो और उन्हें इसका मुआवजा मिल जाएं. इसलिए सरकार ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना शुरू की है. इस योजना का लाभ कोई भी किसान बेहद कम प्रीमियम देकर उठा सकता है. लेकिन, बीमा में किस फसल पर कितना प्रीमियम देना होगा इसे लेकर बहुत आशंका किसानों के मन में रहती है. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे यह जान सकते हैं कि किस फसल पर आपको कितना प्रीमियम देना होगा. तो चलिए जानते हैं इस बारे में-
ये भी पढ़ें: Jan Dhan Account को करें आधार कार्ड से लिंक, मिल सकता है 1.3 लाख तक का फायदा
किताना देना होगा प्रीमियम?
आपको बता दें कि कृषि अधिकारियों के मुताबिक ज्यादातर फसलों में किसानों को फसल बीमा कराते वक्त कुल प्रीमियम का 1 से 2 प्रतिशत तक का ही भुगतान करना होता है. वहीं कुछ ऐसी फसले भी होती हैं जिसमें किसानों को 5 प्रतिशत तक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ सकता है.
ये भी पढ़ें: e-Shram Card का लाभ किन श्रमिकों को मिलेगा? ये है कार्ड से जुड़े नियम
इस तरह जानें अपनी प्रीमियम राशि-
-प्राधानमंत्री फसल बीमा योजना में फसल के अनुसार आपको कितना प्रीमियम देना पड़ेगा इसकी जानकारी आप इसकी ऑफिशियल वेबसाइट https://pmfby.gov.in/ पर जाकर लें.
-यहां आपको फसल के प्रीमियम की गणना का ऑप्शन दिखेगा, इस पर क्लिक करें.
-यहां आपसे फसल के बारे में सारी जानकारी मांगी जाएगी.
-आपसे आपका राज्य, जिला, जमीन, फसल आदि के बारे में पूछा जाएगा. इस सभी को फील कर दें.
-इसके बाद Submit ऑप्शन पर क्लिक करें.
इसके बाद आपके सामने प्रीमियम और क्लेम की राशि खुल जाएगी.