Fact Check: क्या मोदी सरकार युवाओं को देगी 'पीएम ज्ञानवीर योजना' के तहत 3,400 रुपये की आर्थिक मदद? जानें इस योजना की सच्चाई
Fact Check: सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' (Pradhanmantri Gyanveer Yojana) के तहत देश के युवाओं को सरकार हर महीने 3,400 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है.
Fact Check: राज्य सरकार और केंद्र सरकार लोगों की भलाई के लिए कई तरह की सोशल स्कीम चलाती है. इस स्कीम्स के जरिए समाज के हर वर्ग को आर्थिक और सामाजिक मदद दी जाती है. केंद्र सरकार समय-समय पर कई तरह की योजनाएं लेकर आती रहती है. हाल में सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर वायरल हो रही है कि सरकार देश के युवाओं को 3,400 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. इसके लिए सरकार ने 'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' की शुरुआत की है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या सच में सरकार ने इस तरह की किसी योजना की शुरुआत की है. क्या सच में युवाओं को 3,400 रुपये की आर्थिक मदद मिल रही है. आइए जानते हैं इस बारे में-
क्या किया जा रहा दावा?
सोशल मीडिया पर यह खबर तेजी से वायरल हो रही है कि 'प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना' (Pradhanmantri Gyanveer Yojana) के तहत देश के युवाओं को सरकार हर महीने 3,400 रुपये की आर्थिक मदद दे रही है. इस योजना का लाभ उठाने के लिए लोगों को अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा. इसके बाद लाभार्थी के खाते में हर महीने पैसे आने लगेंगे.
दावा: प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 दिए जाएंगे। #PIBFactCheck
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) November 29, 2022
▶️यह दावा फ़र्ज़ी है।
▶️इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें।
▶️ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले #FactCheck जरूर कर लें। pic.twitter.com/w8RDL4MTMr
PIB ने बताई सच्चाई-
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे दावे की सच्चाई के बारे में प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो के फैक्ट चेक किया है. इस फैक्ट चेक में पीआईबी ने यह पाया है कि यह दावा पूरी तरीके से फर्जी है. अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बारे में जानकारी देते हुए बताया है कि यह दावा पूरी तरह से गलत है. सरकार प्रधानमंत्री ज्ञानवीर योजना के तहत पंजीकरण करने पर सभी युवाओं को प्रति माह ₹3,400 नहीं दे रही है. इसके साथ ही पीआईबी ने यह भी कहा है कि इस तरह की किसी वेबसाइट/लिंक पर अपनी निजी जानकारी साझा न करें. ऐसे संदेशों को फॉरवर्ड करने से पहले Fact Check जरूर करवाएं.
किसी के साथ अपनी निजी जानकारी न करें साझा-
आपको बता दें कि आजकल बढ़ते डिजिटलाइजेशन के इस दौर में साइबर अपराध के मामलों में तेजी से इजाफा हुआ है. ऐसे में अगर आपको कोई व्यक्ति किसी सरकारी योजना के नाम पर पर्सनल जानकारी या किसी शुल्क की मांग करता है तो यह दोनों ही देने से पहले उस योजना को क्रॉस चेक जरूर करें. ऐसा करने से आपको बाद में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.अ
पनी पर्सनल जानकारी जैसे नाम, आधार नंबर, पैन नंबर और बैंक डिटेल्स जैसे अकाउंट नंबर (Account Number),क्रेडिट/डेबिट कार्ड नंबर (Credit/Debit Card), सीवीवी नंबर (CVV Number), पिन नंबर (PIN Number) आदि किसी भी तरह की जानकारी का बिल्कुल न शेयर करें. इस तरह की जानकारी शेयर करने पर आप फ्रॉड के शिकार हो सकते हैं और आपका खाता खाली हो सकता है.
ये भी पढ़ें-