Pradhan Mantri Jan Dhan Account: मोदी सरकार ने देश के गरीब वर्ग के लोगों को बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ने के लिए प्रधानमंत्री जनधन योजना (PM Jan Dhan Yojana) की शुरुआत साल 2014 में की थी. इस योजना के जरिए सरकार ने देश की गरीब और ग्रामीण वर्ग को बैंक से जोड़ा है. इस योजना के तहत आप जीरो बैलेंस पर भी किसी भी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं. सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक अब तक इस योजना के तहत 46.95 करोड़ लोगों ने बैंकों में खाता खुलवाया है. इस योजना के से सरकार ने लोगों को न सिर्फ बैंकिंग व्यवस्था से जोड़ है बल्कि उन्हें वित्तीय सुरक्षा भी प्रदान की हैं. अगर आप पीएम जनधन योजना (PM Jan Dhan Account) के लाभार्थी हैं तो आपको इस खाते के जरिए पूरे 1.30 लाख रुपये का लाभ मिल सकता हैं. आइए जानते हैं इसके डिटेल्स-


किस तरह मिलेगा 1.30 लाख रुपये का फायदा-
सरकार हर जनधन खाताधारकों को 1 लाख रुपये का एक्सीडेंट इंश्योरेंस (Accident Insurance) और जनरल इंश्योरेंस (General Insurance) का लाभ देती है. इसमें 1 लाख रुपये एक्सीडेंटल इंश्योरेंस और 30,000 लाइफ इंश्योरेंस कवर मिलता है. अगर किसी खाताधारक की मृत्यु एक्सीडेंट में हो जाती है तो उसके परिवार को 1 लाख रुपये का इंश्योरेंस कवर मिलता है. इसके साथ सामान्य परिस्थिति में मृत्यु होने पर 30,000 रुपये का बीमा कवर मिलता है.


जनधन खाते पर मिलते हैं कई फायदे-
जनधन खाते पर अकाउंट होल्डर्स (Jan Dhan Account Holder) को कई तरह के लाभ मिलते हैं. इस खाते में आपको मिनिमम बैलेंस रखने का कोई झंझट नहीं होता है. इसके साथ ही 10 साल से अधिक का कोई भी व्यक्ति यह खाता खुलवा सकते हैं. इसके साथ ही आपको आपको Rupay का डेबिट कार्ड मिलता है. अगर आप चाहें तो इमरजेंसी की स्थिति में खाते पर 10,000 रुपये ओवरड्राफ्ट फैसिलिटी भी ले सकते हैं.


जनधन अकाउंट खुलवाने का तरीका-



  • जनधन खाते को आप किसी भी सरकारी बैंक की ब्रांच में खोल सकते हैं.

  • इसके अलावा प्राइवेट बैंक में भी यह खाता खुलवाया जा सकता है.

  • किसी और सेविंग अकाउंट (Saving Account) को भी जनधन खाते में बदला जा सकता है.

  • इस अकाउंट को ओपन करने के लिए आपको एक फॉर्म में अपना नाम, उम्र, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता आदि जानकारी फिल करके फॉर्म जमा करना होगा. 


ये भी पढ़ें-


ATM Rules: क्या ATM से 4 बार से अधिक पैसे के ट्रांजैक्शन पर देने होंगे 173 रुपये? जानें इस वायरल दावे की सच्चाई


Aadhaar Card: बिना आधार नंबर के भी डाउनलोड किया जा सकता है आधार कार्ड! जानें इसका स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस