Jandhan Account Benefits: केंद्र सरकार की ओर से जनधन खाताधारकों को कई खास सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आपने भी जनधन खाता खुलवाया है या फिर खुलवाने का प्लान बना रहे हैं तो जान लें कि सरकार की ओर ग्राहकों को 1.3 लाख रुपये का फायदा दिया जाता है. बता दें पीएम मोदी की जनधन योजना काफी फमेस है. इस योजना के तहत आम जनता में बैंकिग सेवाओं का विस्तार हुआ है. आइए आपको बताते हैं कि आप कैसे 1.3 लाख का फायदा ले सकते हैं-
कैसे मिलता है 1.30 लाख का फायदा?
केंद्र सरकार की इस योजना में खाताधारकों को दो तरह के बीमा की सुविधा दी जाती है. इसमें पहला दुर्घटना बीमा है और दूसरा जनरल इंश्योरेंस है. अकाउंट होल्डर को 1,00, 000 रुपए का दुर्घटना बीमा और साथ में 30,000 रुपये का जनरल इंश्योरेंस दिया जाता है. तो इस तरह से आपको पूरे 1.30 लाख रुपये का फायदा मिलता है.
सरकार देती है इंश्योरेंस की सुविधा
आपको बता दें अगर किसी भी खाताधारक का एक्सीडेंट हो जाता है तो उसको इस योजना के तहत 30,000 रुपये दिए जाते हैं. वहीं, अगर किसी खाताधारक की हादसे में मौत हो जाती है तो अकाउंटहोल्डर के घरवालों के 1 लाख रुपये सरकार की ओर से दिए जाते हैं.
जनधन अकाउंट के फायदे-
-जमा राशि पर ब्याज
-एक लाख रुपये का दुर्घटना बीमा कवर
-इसके अलावा खाते में मिनिमम बैलेंस रखने की टेंशन नहीं है
-ग्राहकों को दुर्घटना बीमा की सुविधा मिलेगी
-10 हजार रुपये तक ओवरड्राफ्ट की सुविधा भी मिलेगी
-कैश निकासी और शॉपिंग के लिए रुपे कार्ड भी मिलेगा
-ग्राहकों को जनरल इंश्योरेंस का भी फायदा मिलेगा
डिजिटलाइजेशन को मिला बढ़ावा
मोदी सरकार की यह सबसे लोकप्रिय योजना है, जिसमें खाताधारकों को कई खास तरह की सुविधाएं मिलती हैं. सरकार की इस योजना से डिजिटलाइजेशन को भी बढ़ावा मिला है. इसके अलावा देश के कोने-कोने तक बैंकिंग सुविधाओं का भी विस्तार हुआ है.
कौन ओपन करवा सकता है खाता?
इस खाते को आप अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर ओपन करा सकते हैं. यहां पर आपको एक फॉर्म लेना होगा और उसके बाद अपनी सभी डिटेल्स जैसे- नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता और सभी जानकारी फिल करनी होगी. इसके अलावा भारत में रहने वाला कोई भी व्यक्ति इस खाते को ओपन करा सकते हैं. इस अकाउंट को ओपन कराने के लिए आपकी उम्र 10 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें:
Gold Price: 2 दिन में 1000 रुपये महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भी तेजी, चेक करें Latest Rates
Ration Card: अगर डीलर आपको भी दे रहे कम राशन तो इन नंबरों पर करें शिकायत, मिलेगा पूरा गेहूं-चावल