Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana : केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है. इसमें प्रमुख रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana) सबसे ज्यादा पसंदीदा योजनाओं में से एक है. इस योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को हर साल 6 हजार रुपये की राशि आर्थिक सहायता के तौर पर दी जाती है जो कि सीधे किसानों के खाते में भेजी जा रही है. सरकार से यह राशि साल भर में 3 किस्तों के जरिये हर चौथे महीने में भेजी जाती है. अभी तक इस योजना से किसानों को 12 किस्तों का लाभ मिल चुका है, और किसानों को इसकी 13वीं किस्त (13th Installment of PM Kisan Yojana) का बेसब्री से इंतजार है. 


23 जनवरी को मिलेगी किस्त 


मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्र सरकार से पीएम किसान योजना का पैसा 23 जनवरी 2023 को रिलीज किया जा सकता है. खास बात है कि इस दिन नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती भी है, जिसे सरकार पराक्रम दिवस के रूप में मनाती है. इसलिए इस दिन को पीएम मोदी खास मानकर 23 जनवरी को ही किसानों के खाते में सीधे 2,000 रुपये की राशि जारी कर सकते है. वही दूसरी और इसमें कुछ किसान भाईयों को 12वीं किस्त का रुका हुआ पैसा भी एक साथ दिया जा सकता है. यानि उन्हें 12 वीं और 13 वीं क़िस्त का कुल 4000 रुपए मिल सकता है. बता दें कि इसकी 13वीं किस्त का पैसा जनवरी के महीने में ही अगले हफ्ते आने की सुगबुगाहट से किसानों के चेहरे खुशी से खिल गए हैं.


ऐसे पता करें लिस्ट में नाम है या नहीं


कई किसानों को इस बात का डर लगा रहता है कि कहीं 12वीं किस्त की तरह 13वीं किस्त का पैसा अटक न जाए तो इसके लिए उन किसानों को एक बार किसान एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारी या ऑनलाइन कृषि पोर्टल के जरिये जानकारी लेनी चाहिए. वही इस बार केंद्र सरकार ने अपात्र किसानों की लिस्ट तैयार की है, उन्हें इस बार पैसा ट्रांसफर नहीं किया जाएगा.


लिस्ट में पता करें अपना नाम 


पीएम किसान योजना की नई लिस्ट (PM Kisan Yojana New List) में आ गई है, आप भी इसमें अपना नाम चेक कर सकते हैं. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के पोर्टल पर पात्र किसानों की लिस्ट देख सकते है. इसके लिए आपको इस पोर्टल पर जाना होगा. यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं, साथ ही अगर आप दूसरे गांव के भी किसी किसान का नाम चेक करना चाहते हैं तो भी जान सकते हैं.


नाम चेक करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो



  • सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना की वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा.

  • इसके बाद आपको फॉर्मर कॉर्नर के तहत बेनिफिशियरी लिस्ट में जाना होगा. 

  • बेनिफिशियरी लिस्ट में क्लिक करते ही एक नया पेज खुलेगा.

  • इस पर आपको अपना जिला, सब जिला, ब्लॉक और गांव के नाम की जानकारी देनी होगी.

  • सभी जानकारी भरने के बाद लिस्ट ​दिखाई देगी. जहां आप अपना या गांव में किसी का भी नाम चेक कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें


Stock Market This Week: कंपनियों के तिमाही नतीजों, महंगाई के आंकड़ों पर रहेगी बाजार की नजर