PM Kisan Scheme 17th Installment: देशभर के 9.26 करोड़ किसानों का इंतजार अब जल्द खत्म होने वाला है और सरकार पीएम किसान स्कीम के तहत 17वीं किस्त जारी करने वाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार, 18 जून को उत्तर प्रदेश के वाराणसी से देशभर के किसानों के खाते में DBT के जरिए 20,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. शनिवार को कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया था कि पीएम मोदी किसानों के खाते में 2000-2000 रुपये की किस्त ट्रांसफर करने वाले हैं.


क्या है पीएम किसान सम्मान निधि योजना


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना मोदी सरकार द्वारा 2019 में शुरू की गई स्कीम है. इसके तहत देशभर के गरीब और सीमांत किसानों के खाते में हर साल 6,000 रुपये ट्रांसफर किए जाते हैं. इन पैसों को 2,000-2,000 रुपये की कुल तीन किस्तों में ट्रांसफर किया जाता है. अब तक सरकार ने योजना के तहत कुल 16 किस्त जारी कर दी हैं. जल्द ही किसानों को 17वीं किस्त का लाभ मिलने वाला है.


पीएम किसान स्कीम की इस तरह चेक करें बेनिफिशियरी स्टेटस


1. पीएम किसान स्कीम की बेनिफिशियरी स्टेटस चेक करने के लिए आप सबसे पहले योजना की आधिकारिक बेवसाइट pmkisan.gov.in पर विजिट करें.
2. इसके बाद आप Farmer Corner सेक्शन पर क्लिक करें और बेनिफिशियरी स्टेटस पर जाएं.
3. इसके बाद आगे आपको आधार नंबर या रजिस्टर्ड बैंक अकाउंट डिटेल्स पर क्लिक करना होगा.
4. इसके बाद आगे Get Data पर क्लिक करें.
5. आपको कुछ ही सेकेंड में पीएम किसान योजना का बेनिफिशियरी स्टेटस दिखने लगेगा.


पीएम किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए ई-केवाईसी है जरूरी


पीएम किसान स्कीम का लाभ उठाने के लिए सरकार ने ई-केवाईसी प्रक्रिया को अनिवार्य कर दिया है. अगर आप घर पर केवाईसी को पूरा करना चाहते हैं तो पीएम किसान मोबाइल ऐप डाउनलोड करके फेस ऑथेंटिकेशन (Face Authentication) घर बैठे भी इस काम को पूरा कर सकते हैं. किसान चाहें तो देशभर में बने CSC (Common Service Centre) जाकर भी इस काम को पूरा कर सकते हैं.


जानें ई-केवाईसी का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस


1. इसके लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल पर PM Kisan एप को डाउनलोड करें.
2. एप Install करने के बाद सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर के जरिए लॉगिन करें.
3. आपके नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करें.
4. आगे आपको ई-केवाईसी का प्रोसेस पूरा हो जाएगा. 


ये भी पढ़ें


Vande Bharat Sleeper Train: जल्द दौड़ने लगेगी वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, अब बस इतने दिनों का इंतजार