PM Kisan Nidhi: कल यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त देश के 10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दी. कल इस स्कीम के तहत पीएम मोदी ने कुल 21,000 करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए किसानों के खाते में सीधा भेज दिए. 


पीएम मोदी ने शिमला में अपनी सरकार के 8 साल पूरे होने पर बटन दबाकर हर किसान के खाते में 2,000 रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. अगर आप लाभार्थी किसानों में से एक हैं तो फटाफट अपना खाता चेक करें कि इसमें रकम आई है या नहीं. अगर आपके खाते में ये रकम नहीं आई है तो यहां बताया जा रहा है कि कैसे इसके लिए आवश्यक जांच और कार्यवाही कर सकते हैं.


आप क्या करें
पीएम किसान पोर्टल पर दी गई सूचना के मुताबिक सभी किसानों को ये जानकारी दे दी गई है कि उन्हें किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त पाने के लिए eKYC कराना अनिवार्य है. अगर आपने इस प्रक्रिया को पूरा नहीं किया है तो आपके खाते में ये रकम नहीं आई होगी. लिहाजा इसे चेक करें और अगर ई-केवाईसी पूरा नहीं हो तो फौरन करा लें. इसके बाद आपके खाते में पैसा आ जाएगा.


ई-केवाईसी होने पर भी नहीं आया पैसा तो क्या करें
आपको पीएम किसान योजना के अंतर्गत अपने स्‍टेटस और लाभार्थी लिस्‍ट की भी जांच करनी चाहिए. Beneficiary List की जांच करने पर अगर आपका नाम नहीं दिखता है तो संभावन है कि आपके आवेदन में गड़बड़ी है. इसे सुधारने के लिए आप पोर्टल पर और नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर ऑफलाइन जाकर सुधार करा सकते हैं.


पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम का स्टेटस ऐसे चेक करें


1. सबसे पहले पीएम किसान की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
2. इसमें होम पेज पर आपको Farmers Corner का ऑप्शन मिलेगा.
3. इस पर क्लिक करें इसके अंदर आपको Beneficiaries List पर क्लिक करना होगा.
4. ड्रॉप डाउन को क्लिक करें.
5. अब इसमें राज्य, जिला, उप जिला, ब्लॉक और गांव को सलेक्ट करें.
6. इसके बाद अपको Get Report पर क्लिक करना होगा.
7. अगर आपका नाम बेनेफिशयरीज की लिस्ट में नहीं आया है तो आवेदन में कोई गड़बड़ होने की संभावना है.
8. अपने नजदीकी कृषि सहायता केंद्र पर जाकर पोर्टल की मदद से या ऑफलाइन गड़बड़ी सही कराएं.  


ये भी पढ़ें


HDFC RPLR Rate: एचडीएफसी ने होम लोन किया महंगा, जानिए ब्याज दरों में आज कितना इजाफा कर डाला


PNB Loan Costly: पंजाब नेशनल बैंक ने बढ़ाया MCLR, महंगी हुई बैंक के लोन की EMI, जानें