PM Kisan Scheme: पीएम मोदी (PM Modi) 31 मई को देश के करोड़ों किसानों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी करेंगे. अगर आपने भी रजिस्ट्रेशन कराया है तो चेक कर लें कि इस लिस्ट में आपका नाम है या नहीं. पीएम मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की 11वीं किस्त का पैसा ट्रांसफर करेंगे. आइए चेक करें अपना स्टेटस-


इस तरह चेक कर सकते हैं अपनी किस्त का स्टेटस



  • आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाना है.

  • इस वेबसाइट के दाएं ओर किसान कॉर्नर पर क्लिक करें.

  • अब आपको बेनिफिशयरी स्टेटस पर क्लिक करना होगा.

  • अपना स्टेटस चेक करने के लिए आपको आधार नंबर, मोबाइल नंबर जैसी सभी डिटेल्स फिल करनी होगी.

  • प्रोसेस पूरा होने के बाद आप लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं.


शिमला से जारी करेंगे किस्त
पीएम मोदी 31 मई को शिमला से देश के करोड़ों किसानों को पीएम किसान की 11वीं किस्त जारी करेंगे. किस्त जारी करने के अलावा वह विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे. इसके अलावा 17 केंद्र सरकार की योजनाओं के करीब 240 लाभार्थी सीधे जुड़ेंगे.


सालाना 6000 रुपये ट्रांसफर करती है सरकार
पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) के तहत पात्र किसान परिवारों को हर साल 6,000 रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है. यह रकम दो-दो हजार रुपये की तीन समान किस्तों में किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है.


यह भी पढ़ें:
Gold Price: सोना-चांदी हो गया महंगा, खरीदारी से पहले चेक करें कितने बढ़ गए रेट्स


Modi Government के 8 सालों में कई शेयर्स ने निवेशकों को बनाया करोड़पति! इन 5 स्टॉक्स ने दिया बंपर रिटर्न