PM Kisan Samman Nidhi Scheme: केंद्र सरकार की ओर से देश के किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत जल्द ही 2000 रुपये दिए जा सकते हैं. ऐसा अनुमान लगाया जा रहा था कि सरकार 5 सितंबर यानी आज पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त जारी कर सकती है. हालांकि अभी इसका एलान नहीं हुआ है पर पैसा मिलने से पहले आप एक काम कर सकते हैं जिसमें पता लगेगा कि आपको पैसा मिल रहा है या नहीं.


पहले कर लें ये काम-जानें पैसा मिलेगा या नहीं
सरकार की ओर से जल्द ही पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 12वीं किस्त जारी की जा सकती है पर पात्र किसान जान सकते हैं कि उन्हें इस बार पैसा मिलेगा या नहीं. इसे आप कैसे चेक कर सकते हैं , इसका तरीका यहां बताया जा रहा है.


ऐसे चेक करें लिस्ट में आपका नाम है या नहीं- स्टेप बाई स्टेप तरीका



  • सबसे पहले पीएम किसान सम्मान निधि की ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • नीचे स्क्रॉल करने पर आपको राइट कोने पर 'Farmers Corner' का बड़ा सा ऑप्शन मिलेगा जो पीले रंग पर लिखा होगा.

  • इसमें आपको ऑनलाइन रिफंड और न्यू फार्मर रजिस्ट्रेशन जैसे कई ऑप्शन मिलेंगे और इसके नीचे Beneficiary Status का ऑप्शन मिलेगा.

  • लिस्ट में 'Beneficiary Status' के ऑप्शन पर क्लिक करना पड़ेगा जिसमें एक नया पेज खुलेगा.

  • अब यहां दिए गए ऑप्शन में से आधार नंबर, बैंक अकाउंट में से किसी एक ऑप्शन को सलेक्ट करना होगा.

  • इन दोनों में से किसी एक का नंबर डालने के बाद आपको Get Data पर क्लिक करना है. 

  • इस पर क्लिक करने के बाद आपको सभी ट्रांजेक्शन की डिटेल्स मिलेंगी. 


क्या है पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम
पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थी किसानों (PM Kisan Beneficiary List 2022) को साल में तीन बार बैंक खातों में दो-दो हजार की किस्तों में 6,000 रुपये ट्रांसफर किये जाते है. इस योजना के तहत अभी तक 12 करोड़ किसानों के बैंक खातों में 11 किस्तें ट्रांसफर की जा चुकी है और जल्द ही किसानों को 12 वीं किस्त (Pm Kisan 12th Installment) का लाभ मिल सकता है.


ये भी पढ़ें


Cryptocurrency Rate Today 5 September: क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में तेजी, बिटकॉइन में उछाल तो इथेरियम में अच्छी बढ़त


Gold Silver Rate: सोने चांदी के दाम आज चढ़े, जानें कितनी महंगी हुई चांदी, कहां पहुचा सोने का रेट