PM Kisan Samman Nidhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को किसानों के लिए सम्मान निधि का ऐलान कर दिया. इसके तहत किसानों के अकाउंट में 2000 रुपये भेजे जाएंगे. उन्होंने यवतमाल में एक कार्यक्रम के दौरान 21 हजार करोड़ रुपये ट्रांसफर करने की घोषणा की. पिछले 5 साल में किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 11.8 करोड़ किसानों को लाभ मिल चुका है. इस योजना के जरिए 2.81 लाख करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जा चुके हैं. पीएम मोदी ने करीब 9 करोड़ किसानों को पीएम किसान योजना की 16वीं किस्त का लाभ दिया. इसके अलावा उन्होंने किसानों के साथ वार्ता भी की.


पिछला एक दशक भारत के लिए स्वर्णिम काल


कार्यक्रम में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजीत पवार भी मौजूद थे. सभी ने पीएम मोदी का किसान, गरीब, महिला और युवाओं के लिए विभिन्न योजनाओं पर काम करने के लिए धन्यवाद दिया. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि पिछले एक दशक भारत के लिए स्वर्णिम काल रहा है.


ई केवायसी नहीं हुई तो मायूसी हाथ लगेगी


प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के जरिए किसानों के खाते में 6 हजार रुपये की धनराशि भेजी जाती है. ये राशि किसानों के खातों में तीन किस्तों में हस्तांतरित की जाती है. आज पीएम किसानों के खातों में 2-2 हजार रुपये ट्रांसफर करेंगे. हालांकि जिन किसानों ने अभी तक Ekyc नहीं कराई है. साथ ही साथ आवेदन पत्र भरते समय अपने नाम में, पिता का नाम, बैंक अकाउंट डिटेल में या फिर अन्य कोई गलती की है वह इस योजना के लाभ वंचित रह जाएंगे. किसान नीचे बताए गए तरीको के जरिए देख सकेंगे कि उनके अकाउंट में रुपये आए या फिर नहीं.


ऐसे चेक करें पैसा आया या नहीं 



  • आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.

  • इसके बाद होमपेज पर सम्बंधित लिंक पर क्लिक कर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.

  • फिर कैप्चा भरें और 'Get Status' पर क्लिक करें.

  • अब आपकी स्क्रीन पर आपके भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा.

  • पीएम किसान मोबाइल एप की लें मदद

  • सबसे पहले Google Play Store या Apple App Store से PM Kisan Mobile App डाउनलोड करें.

  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या आधार नंबर डालें.

  • अब OTP डालें और 'Login' पर क्लिक करें.

  • फिर 'Beneficiary Status' पर क्लिक करें.

  • इसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके भुगतान का स्टेटस दिखाई देगा.


ये भी पढ़ें 


Paytm Crisis: अभी नहीं कम होंगी पेटीएम की दिक्कतें, जूझते हुए गुजरेगा अगला साल, यूबीएस रिपोर्ट का दावा