PM Kisan Samman Nidhi: अगर आप भी पीएम किसान सम्मान निधि के लाभार्थी हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 10 किस्तों का भुगतान अब तक किया जा चुका है पर 11वीं किस्त के लिए लाभार्थी किसानों को एक जरूरी प्रक्रिया पूरी करनी होगी.
पीएम किसान निधि की अगली किस्त का इंतजार कर रहे 12 करोड़ से ज्यादा लाभार्थी किसानों के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने e-KYC को अनिवार्य कर दिया है. लाभार्थी किसानों को अपना आधार e-KYC पूरा करना होगा वर्ना उन्हें इस योजना के तहत अगली यानी 11वीं किस्त नहीं मिलेगी.
किसानों की सहूलियत के लिए बता दें कि आप ऑनलाइन भी अपना ई-केवाईसी अपडेट करा सकते हैं और इसके बाद आप 11वीं किसान सम्मान निधि किस्त के लिए एलिजिबल हो जाएंगे. यहां पर आपको जानकारी दी जा रही है कि कैसे अपना आधार ई-केवाईसी करा सकते हैं.
e-KYC ऑनलाइन ऐसे करा सकते हैं
- सबसे पहले आपको https://pmkisan.gov.in/ पोर्टल पर जाना होगा.
- सीधे या दाएं हाथ पर आपको कई टैब्स मिलेंगे. सबसे ऊपर eKYC लिखा मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा.
- अपना आधार नंबर और इमेज कोड डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद आधार कार्ड नंबर से लिंक जो मोबाइल नंबर है उसे डालना होगा.
- आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालें.
- ओटीपी डालने के बाद आपके ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
पोर्टल पर ऐसे करा सकते हैं ई-केवाईसी
आधार बेस्ड OTP वैलिडेशन के लिए किसानों को Kisan Corner में e-KYC ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. बायोमेट्रिक वैलिडेशन के लिए निकटतम किसान सर्विस सेंटर या CSC सेंटर पर जाना होगा. अगर आपके पास कोई ऐसा शख्स है जो डिजिटल काम में पारंगत है तो आप घर बैठे-बैठ भी अपने मोबाइल, कंप्यूटर या लैपटॉप से ई-केवाईसी पूरा कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
बेरोजगारों को 1280 रुपये के आवेदन के बदले मिल रही है सरकारी नौकरी ! जानें इस खबर का सच