PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देशभर के किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई है और प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त के लिए उनका इंतजार बस खत्म होने वाला है. केंद्र की एनडीए सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैसे ही कार्यभार संभाला तो पहला काम उन्होंने किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त मंजूर करने की फाइल पर साइन करने का किया. हालांकि इसकी तारीख सामने नहीं आई थी लेकिन आज पता चल गया है कि 18 जून 2024 को अन्नदाताओं के खाते में रकम जमा कर दी जाएगी.
वाराणसी से जारी होगी पीएम किसान योजना की 17वीं किस्त
पीएम मोदी 18 जून को वाराणसी में होंगे और यहीं से किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त की सौगात देंगे.
जानें 17वीं किस्त की खासियत
पीएम मोदी 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे जहां से किसान सम्मान निधि की 17वीं किस्त जारी करेंगे.
देश के 9.3 करोड़ किसानों को केंद्र सरकार की ये आर्थिक मदद डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर यानी डीबीटी के जरिए सीधा उनके खाते में मिलेगी.
हर पात्र किसान के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर होंगे और 17वीं किस्त के जरिए केंद्र सरकार इस बार कुल 20 हजार करोड़ रुपये किसानों के अकाउंट में भेजेगी.
कैसे चेक करें लिस्ट में अपना नाम
- लिस्ट में नाम देखने के लिए किसान सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
- अब होमपेज पर 'लाभार्थी लिस्ट' के टैब पर क्लिक करें.
- फिर डिटेल्स सेलेक्ट करें जैसे- राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव का चुनाव करें.
- इसके बाद आपको रिपोर्ट टैब पर क्लिक करना होगा.
- फिर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर लाभार्थी लिस्ट दिखने लगेगी जिसमें आप अपना नाम चेक कर सकते हैं.
क्या है पीएम किसान सम्मान निधि
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 24 फरवरी 2019 को शुरू की थी. इस स्कीम में किसानों को हर साला 6000 रुपये की आर्थिक मदद दी जाती है. सरकार 2000 रुपये की तीन किस्तों में यह पैसे देती है और अभी तक इसकी कुल 16 किस्तें जारी की जा चुकी है. किसानों को 17वीं किस्त का इंतजार है.
ये भी पढ़ें
US Fed: अमेरिकी फेडरल रिजर्व का ब्याज दरों पर फैसला भारत के बाजार पर क्यों डाल रहा पॉजिटिव असर