PM Kisam Samman Nidhi Scheme: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त का एलान 31 मई को किया जा चुका है. देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में केंद्र सरकार द्वारा 21,000 करोड़ रुपये की धनराशि डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर के जरिए पहुंचाई जा चुकी है. अब इसी रकम को आसानी से हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश में नई पहल की गई है.
जानें कहां और कैसे मिल सकते हैं घर बैठे रुपये
उत्तर प्रदेश में डाक विभाग ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को मिलने वाली धनराशि को सुगमता से मुहैया कराने की पहल की है. किसान अब डाक विभाग की मदद से अपने घर पर 'पीएम किसान सम्मान निधि' के रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
'आपका बैंक, आपके द्वार' अभियान शुरू
वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि किसानों को किसान सम्मान निधि के रुपये निकालने के लिए बैंक शाखा या एटीएम में जाना पड़ता है और ग्रामीण इलाकों में यह दुरूह होता है. हम किसानों के लिए इसे सरल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. यादव ने बताया कि डाक विभाग पीएम किसान सम्मान निधि पाने वाले अधिक से अधिक किसानों को लाभान्वित करने के लिए 'आपका बैंक, आपके द्वार' अभियान शुरू कर रहा है.
किसान सम्मान निधि के रुपये घर बैठे निकालें
इस योजना के तहत किसान अपने आधार से जुड़े बैंक खाते से आधार सक्षम भुगतान प्रणाली (एईपीएस) के साथ किसान सम्मान निधि के रुपये घर बैठे निकाल सकते हैं. इसके लिए एक डाक प्रतिनिधि उनके घर आएगा.
कब से कब तक चलेगा अभियान
अधिकारी ने बताया कि यह अभियान चार जून से शुरू होकर 13 जून तक चलेगा. पीएम किसान सम्मान निधि के तहत पात्र किसानों को सालाना 6000 रुपये मिलते हैं जो प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण या डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (डीबीटी) के माध्यम से उनके बैंक खाते में भेजे जाते हैं. साल में तीन बार दो हजार रुपये किसानों के खाते में भेजी जाती है.
ये भी पढ़ें
Petrol Diesel Price: गाड़ी की टंकी फुल कराने से पहले आज पेट्रोल और डीजल के दाम जानें